Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Quiz : 24 दिसम्बर...

General Awareness Quiz : 24 दिसम्बर 2020, National Income (राष्ट्रीय आय)

General Awareness Quiz : 24 दिसम्बर 2020, National Income (राष्ट्रीय आय) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – National Income (राष्ट्रीय आय)


Q1. राष्ट्रीय आय को परिभाषित कीजिये-

(a) यह उत्पादन के कारकों जैसे भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता से प्राप्त आय है।

(b) यह एक निश्चित वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की आय (प्राप्तियां) और खर्च (व्यय) का वार्षिक वित्तीय विवरण है

(c) यह देश की भौगोलिक सीमाओं के भीतर और बाहर, दोनों उत्पादन इकाइयों के लिए प्रदान की गई कारक सेवाओं से अपने निवासियों द्वारा अर्जित आय का योग है 

(d) दोनों (a) और (b)

(e) सभी (a), (b) और (c)


Q2. राष्ट्रीय आय पर पहला वैज्ञानिक अनुमान किसके द्वारा किया गया था?

(a) पी. सी. भट्टाचार्य

(b) जे.एम. कीन्स

(c) पी. सी. महालनोबिस

(d) दादाभाई नौरोजी

(e) प्रो. वी.के.आर.वी. राव


Q3. भारत सरकार ने किस वर्ष में राष्ट्रीय आय के लिए समिति नियुक्त की?

(a)1955

(b)1949

(c)1957

(d)1990

(e)1950


Q4. राष्ट्रीय आय की गणना करने की विधि क्या हैं?

(a) मूल्य वर्धित विधि

(b) आय विधि

(c) व्यय विधि

(d) उपर्युक्त सभी

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q5. राष्ट्रीय आय की गणना में स्थानांतरण आय क्यों शामिल नहीं है?

(a) वे वस्तुओं और सेवाओं के प्रवाह में योगदान नहीं करते हैं

(b) वे प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय उत्पाद को प्रभावित नहीं करते हैं

(c) वे वस्तुओं और सेवाओं के वर्तमान प्रवाह में योगदान नहीं करते हैं

(d) वे किसी भी उत्पादक गतिविधि से सम्बंधित नहीं हैं और कोई मूल्य वर्धक नहीं है

(e) वे सरकार के अंतिम उपभोग व्यय का एक हिस्सा हैं


Q6. राष्ट्रीय आय की गणना की आय विधि के विषय में क्या सत्य है?

(a) इस विधि के अनुसार, मजदूरी, लाभ, किराया ब्याज आदि के माध्यम से उत्पादन के कारकों को प्राप्त होने वाली सभी आय को राष्ट्रीय आय प्राप्त करने के लिए जोड़ा जाता है।

(b) शेयरों, बांडों और डिबेंचर की बिक्री से आय को शामिल नहीं किया जाएगा

(c) राष्ट्रीय आय की गणना की आय पद्धति में विंडफॉल गेन को शामिल किया जाता है।

(d) दोनों (a) और (b)

(e) दोनों (b) और (c)


Q7. राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किस वर्ष के लिए तैयार किया गया था?

(a)1860-61

(b)1861-62

(c)1864-65

(d)1865-66

(e)1867-68 


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय विधि का घटक नहीं है?

(a) निजी अंतिम उपभोग व्यय

(b) सरकारी अंतिम उपभोग व्यय

(c) सार्वजनिक अंतिम उपभोग व्यय

(d) सकल घरेलू पूंजी निर्माण

(e) निवल निर्यात 


Q9. राष्ट्रीय आय के माप क्या हैं?

(a) जीडीपी 

(b) एनडीपी 

(c) जीएनपी 

(d) एनएनपी 

(e) उपर्युक्त सभी 


Q10. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय की गणना में शामिल है/हैं?

(a) एक नए घर का निर्माण 

(b) लॉटरी टिकट जीतना

(c) विदेशी पर्यटकों द्वारा खरीद

(d) दोनों (a) और (b)

(e) दोनों (a) और (c)


Q11. व्यय विधि को निम्न के रूप से भी जाना जाता है-

(a) निजी आय विधि

(b) आय निपटान विधि

(c) सकल राष्ट्रीय आय

(d) अंतिम व्यय

(e) सकल निश्चित पूंजी निर्माण 


Q12. मूल्य वर्धित विधि द्वारा राष्ट्रीय आय की गणना के चरण क्या हैं?

(a) उत्पादन इकाइयों को पहचानना और वर्गीकृत करना 

(b) बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान लगाना 

(c) घरेलू आय की गणना

(d) विदेश से शुद्ध कारक आय का अनुमान लगाना 

(e) उपर्युक्त सभी


Q13. राष्ट्रीय आय पर समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) पी. सी. भट्टाचार्य

(b) प्रो. वी.के. आर.वी. राव

(c) पी. सी. महालनोबिस

(d) दादाभाई नौरोजी

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q14. परिपत्र प्रवाह में उत्पादन के विभिन्न चरणों में राष्ट्रीय आय को मापने के लिए उपयोग की जाने वाली विधि को निम्न के रूप में जाना जाता है-

(a) व्यय विधि

(b) आय विधि

(c) मूल्य वर्धित विधि 

(d) मध्यवर्ती उपभोग

(e) उपर्युक्त में से कोई भी


Q15. राष्ट्रीय आय पर पहला वैज्ञानिक अनुमान ____ वर्ष के लिए बनाया गया था।

(a)1926-27

(b)1915-16

(c)1935-36

(d)1931-32

(e)1939-40

SOLUTIONS:


S1.Ans.(c)

Sol.It is the sum of income earned by its residents from the factor services rendered to the production units, both within and outside the geographical boundaries of the country. 

S2.Ans.(e)

Sol.The 1st Scientific Estimate was made by Prof V.K.R.V Rao.

S3.Ans.(b)

Sol.The government of india appointed the National Income Committee in 1949.

S4.Ans.(d)

Sol.The methods of calculating National Income are-

(a)Value Added Method

(b)Income Method

(c)Expenditure Method

S5.Ans.(d)

Sol.Transfer Incomes are Not included in calculation of National Income as they are not connected with any productive activity & there is no value additon.

S6.Ans.(d)

Sol.About Income Method-

(a)According to this method, all the incomes that accrue to the factors of production by way of wages, profits, rent interest etc are summed up to obtain National Income.

(b)Income from sale of shares, bonds & debentures will not be included.

S7.Ans.(e)

Sol.The 1st Estimate of National Income was prepared by Dadabhai Naoroji for the year 1867-68.

S8.Ans.(c)

Sol.components of Expenditure Method are-

(a)Private Final consumption Expenditure

(b)Government Final Consumption Expenditure

(d)Gross Domestic Capital Formation

(e)Net Exports

S9.Ans.(e)

Sol.Measures of National Income are-

(a)GDP-Gross Domestic Product

(b)NDP-Net Domestic Product

(c)GNP-Gross National Product

(d)NNP-Net National Product

(e)GNI-Gross National Income

(f)NNI-Net National Income

S10..Ans.(e)

Sol.Contruction of a new house is included in calculating national Income as it is a part of capital formation and leads to production of goods and services in the economy &

Purchases by Foreign Tourists are included in calculating national Income as it is part of Exports they are included in national income through Expenditure method.

S11.Ans(b)

Sol.Expenditure Method is also Known as Income Disposable Method.

S12.Ans.(e)

Sol.(a)Identify and classify the production units

(b)Estimate Fross domestic Product at Market price

(c)Calculate Domestic Income

(d)Estimate Net factor Income from Abroad

S13.Ans.(c)

Sol.The government of india appointed the National Income Committee in 1949 , with P.C.Mahalanobis as the Chairman.

S14.Ans.(c)

sol.The method used to measure National Income in different phases of production in the circular flow is known as Value Added Method.

S15.Ans.(d)

Sol.The 1st Scientific Estimate was made by Prof V.K.R.V Rao for the year 1931-32 

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Mains 2020:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

General Awareness Quiz : 24 दिसम्बर 2020, National Income (राष्ट्रीय आय) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

General Awareness Quiz : 24 दिसम्बर 2020, National Income (राष्ट्रीय आय) | Latest Hindi Banking jobs_5.1