Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS PO Mains 2017

प्रिय पाठकों,
General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. भारतीय मूल के प्रचारक का नाम बताइये, जो यूके के वर्ष के सबसे प्रभावशाली काले व्यक्ति है.( most influential black person of the year)
(a) एनवर सर्टी
(b) इब्राहिम पटेल
(c) जीना मिलर
(d) जय नायडू
(e) प्रवीण गोर्धन


Q2. क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 5वीं
(b) 3 वीं
(c) 8 वीं
(d) 6 वीं
(e) 10 वीं

Q3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) शुल्क को किस प्रतिशत तक घटा दिया है?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 70%
(d) 65%
(e) 60%

Q4. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस  विश्व भर में ___________ को मनाया जाता है.
(a) 25 अक्टूबर
(b) 27 अक्टूबर
(c) 30 अक्टूबर
(d) 14 अक्टूबर
(e) 28 अक्टूबर

Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार, BBPS शुरू में किसके रूप में उपयोगिता बिल भुगतान स्वीकार करेंगा –
(a) टेलीफ़ोन बिल
(b) बिजली का बिल
(c) डीटीएच सेवाएं
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. NSDL भारत में पहली और सबसे बड़ी डिपाजिटरी है, यह कब स्थापित की गयी थी –
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996

Q7. एक सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाता धारक अधिकतम कितनी राशि जमा कर सकता है-
(a) 1.5 लाख
(b) 2.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 3.5 लाख
(e) 5.0 लाख

Q8. ट्रेवल गाइड कंपनी लोनली प्लैनेट ने अपनी बेस्ट इन ट्रेवल 2018 की सूची में 2018 में यात्रा करने योग्य नंबर एक देश के रूप में ___________ को स्थान दिया है
(a) डेनमार्क
(b) सिंगापुर
(c) चिली
(d) स्विट्जरलैंड
(e) पेरिस

Q9. उस खाड़ी देश का नाम बताइये, जिसने पहली बार देश के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी पेश की है?
(a) कतर
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) बहरीन
(d) ओमान
(e) सऊदी अरब

Q10. किस देश के पर्यटन प्रचार बोर्ड के साथ, GMR हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (GHIAL) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) मॉरीशस
(b) सिंगापुर
(c) स्विट्जरलैंड
(d) मलेशिया
(e) श्री लंका

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा देश रोबोट को नागरिकता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) कतर
(b) ओमान
(c) सऊदी अरब
(d) चिली
(e) अज़रबैजान

Q12. राजीव गांधी, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री की हत्या कब हुई थी –
(a) 1961
(b) 1991
(c) 1981
(d) 1971
(e) 2001

Q13. रबींद्रनाथ टैगोर को किस रूप में भी जाना जाता है?
(a) गुरुजी
(b) महामना
(c) गुरुदेव
(d) नेताजी
(e) महात्मा

Q14. परमाणु अनुसंधान के लिए इंदिरा गांधी केंद्र 1971 में कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) इंदौर, मध्य प्रदेश
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(c) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(d) कल्पक्कम, तमिलनाडु
(e) सूरत, गुजरात

Q15. अक्टूबर 2017 में, प्रशासक समिति (CoA) द्वारा निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेशों में से किसकी क्रिकेट एसोसिएशन का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सहयोगी सदस्य के रूप में चयन किया था?
 (a) असम
(b) पुडुचेरी
(c) गोवा
(d) चंडीगढ़
(e) हिमाचल प्रदेश

General Awareness Questions in Hindi for IBPS PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1           General Awareness Questions in Hindi for IBPS PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

General Awareness Questions in Hindi for IBPS PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1