Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017

प्रिय पाठकों,

General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017

Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. नौसैनिक सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और किस देश के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशों के बीच समुद्री लेन की सुरक्षा में वृद्धि होगी?
(a) इंडोनेशिया
(b) सिंगापुर
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया
(e) श्री लंका

Q2. एड्स दिवस प्रति वर्ष दुनिया भर में 1 दिसंबर को मनाया जाता है ताकि एक्वायर्ड इम्युनो डिफीसिएंसी सिंड्रोम, एड्स के बारे में जन जागरूकता बढ़ाई जा सके. विश्व एड्स दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) Listen to the young voices
(b) Hear their Voices
(c) My Voice My Community
(d) Right to Health
(e) Equity and Empowerment
Q3. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मौजूदा लाइन के स्थान पर, _____________ के लिए 88 अरब डॉलर की एक नई क्रेडिट लाइन को मंजूरी दे दी है.
(a) मेक्सिको
(b) पैराग्वे
(c) ब्राज़िल
(d) कोलम्बिया
(e) चिली
Q4. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमाओं के प्रहरी रूप में ____________ को अपना 52वां वार्षिक दिवस मनाया?
(a) 30 नवंबर
(b) 29 नवंबर
(c) 26 नवंबर
(d) 25 नवंबर
(e) 1 दिसम्बर
Q5. आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित होने वाली न्यूनतम राशि क्या है –
(a) 2 लाख रु
(b) 10 लाख रु
(c) 1 लाख रु
(d) 5 लाख रु
(e) 20 लाख रु 
Q6. किस बैंक ने ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है. नई सुविधा से भारतीय डायस्पोरा तक पहुंचने के लिए बैंक का लाभ उठाया जाएगा?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक
Q7. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 जून 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया है. फिनो पेमेंट्स बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
(e) हिसार
Q8. निम्न में से कौन सा तथ्य एसजीबी (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) के बारे में सत्य है.
(I) एसजीबी सरकारी प्रतिभूतियां हैं जो भारतीय रूपए में निहित हैं
(II) एसजीबी भारत सरकार की तरफ से आरबीआई द्वारा जारी किए गए हैं
(III) एसजीबी का स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार किया जा सकता है
(IV) एसजीबी अधिकृत स्टॉक ब्रोकर से खरीदा जा सकता है.
(a) केवल II और III
(b) केवल I III और IV
(c) केवल I II III
(d) केवल II & IV
(e) उपरोक्त सभी
Q9. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2 द्विपक्षीय  एडवांस प्राइसिंग अग्रीमेंट (एपीए) पर हस्ताक्षर किए है. ये समझौते किस देश के साथ किये गए है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) स्वीडन
(c) नीदरलैंड
(d) जाम्बिया
(e) बोलीविया
Q10. सांप्रदायिक विरोध प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ______________ ने विरोध के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया?
(a) ख्वाजा साद रफीक
(b) शेख आफताब अहमद
(c) इशाक दार
(d) हसिल बिज़ेनजो
(e) ज़ाहिद हामिद
Q11. हाल ही में ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज (डीजीओएफ) के नए महानिदेशक और आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया.
(a) सुनील कुमार चौरासिया
(b) कल्याण कृष्णमूर्ति
(c) आलोक कुमार वर्मा
(d) विशाल कौल
(e) उत्तम ढिल्लों
Q12. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) अखिलेश यादव
(b) नीतीश कुमार
(c) योगी आदित्यनाथ
(d) तरुण गोगोई
(e) वीरभद्र सिंह
Q13. मिस्र मध्य पूर्व के साथ पूर्वोत्तर अफ्रीका को जोड़ने वाला देश है. मिस्र की राजधानी क्या है?
(a) काहिरा
(b) कोलंबो
(c) खार्तूम
(d) हवाना
(e) नैरोबी
Q14. इराक के बगदाद में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन(ओपेक) किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(a) 1940
(b) 1960
(c) 1950
(d) 1980
(e) 1970
Q15. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2017-18 से शुरू होने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की स्थापना के लिए ______________ राशी तीन वर्षो के बजट के साथ मंजूरी दी. 
(a) 10,018 करोड़ रुपये 
(b) 8,081 करोड़ रुपये
(c) 8,840 करोड़ रुपये
(d) 10,118 करोड़ रुपये
(e) 9,046 करोड़ रुपये


General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1