प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. हाल ही में राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से किस कंपनी को पुरस्कृत किया गया.
(a) लार्सन एंड टुब्रो
(b) टाटा पावर
(c) रिलायंस फाउंडेशन
(d) विप्रो
(e) गोदरेज
Q2. स्विस परिसंघ के राष्ट्रपति का नाम बताइए जो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर थे.
(a) अर्नोल्ड कोलेटर
(b) डोरिस लिउथर्ड
(c) फ्लावियो कोटी
(d) रूथ डेरीफस
(e) केस्पर विल्गर
Q3. सरकार के थिंक टैंक नीती आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है?
(a) अरुप वोहरा
(b) विशाल सिक्का
(c) सुरजीत शाह
(d) राजीव कुमार
(e) रघुबार दास
Q4. पूर्व गृह सचिव का नाम बताइए जिन्हें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) राजीव मेहरिशी
(b) राज नारायण मिश्रा
(c) राजीव कुमार
(d) सुब्रतो बोस
(e) स्वरुप कुमार
Q5. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P) ग्लोबल रेटिंग्स और इसके पूर्ववर्ती संगठन 150 से अधिक वर्षों से कारोबार में रहे हैं. (S&P) आधारित है –
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यूके
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी पूर्ण सेवा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी विशेष रूप से सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए स्थापित की गयी है?
(a) CRISIL
(b) ICRA
(c) CARE
(d) ONICRA
(e) SMERA
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्वतंत्र बैंकिंग उद्योग निगरानी संस्था है जो देश में बैंकिंग सेवाओं के उपभोक्ताओं की रक्षा करता है?
(a) BBB
(b) IBA
(c) BCSBI
(d) IBRD
(e) RBI
Q8. प्रसिद्ध कोंकणी लेखक महाबलेश्वर सेल को हाल ही में उनके उपन्यास ___________ के लिए सरस्वती सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया.
(a) कपालकुंडला
(b) एव्री वन हेस अ स्टोरी
(c) सुर्यहीन
(d) मातम
(e) होथान
Q9. स्कामागो रैंकिंग विश्व रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत के स्वायत्त सार्वजनिक संगठन का नाम बताएं जिसे दुनिया में नौवें स्थान पर रखा गया है.
(a) राष्ट्रीय व्यापार सूचना केंद्र (NCTI)
(b) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)
(c) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)
(d) भारतीय टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITI Limited)
(e) फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO)
Q10. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, निम्नलिखित में से कौन से दो राज्य है जिनकी अर्थव्यवस्था का 2015-16 में तेजी से विकास हुआ?
(a) जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र और जम्मू और कश्मीर
(e) केरला और कर्नाटक
Q11. निम्न में से किस देश के साथ, भारत ने अगस्त 2017 में रेल-क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
(a) रवांडा
(b) फ्रांस
(c) म्यांमार
(d) स्विट्जरलैंड
(e) चीन
Q12. दास-प्रथा और इसकी समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 31 जुलाई
(b) 10 दिसम्बर
(c) 5 जून
(d) 23 अगस्त
(e) 3 मई
Q13. शोरा _______ की संसद है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पाकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान
Q14. डूरंड कप का संबंध ________ खेल के साथ है?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) वालीबाल
(d) फ़ुटबॉल
(e) बास्केटबाल
Q15. बाजार नियामक सेबी ने ओरियन कैपिटल और साथ ही ओरियन ब्रोकिंग और उनके साझेदारों को 10 साल तक प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) राजीव कुमार
(c) संजीव गोबा
(d) विशाल सिक्का
(e) उमेश रावत
You may also like to Read: