Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) ने 750 मेगावाट वेस्ट सेती जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए CTGC के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. CTGC एक _____________ है
(a) भारतीय कंपनी
(b) इंडोनेशियाई कंपनी
(c) कनाडाई कंपनी
(d) चीनी कंपनी
(e) कम्बोडियन कंपनी
Q2. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत के स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को _________ तक उन्नत कर दिया है.
(a) Baa2 से Baa1
(b) Baa3 से Baa2
(c) Baa3 से Baa1
(d) P3 से P2
(e) H3 से H2
Q3. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडी एनालिटिक्स के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) इसाबेल गोमेज़ विडाल
(b) कीथ बेरी
(c) मार्क अल्मेडा
(d) गस हैरिस
(e) रॉबर्ट किंग
Q4. भारतीय अर्थशास्त्री का नाम जिसे बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) के वित्तीय स्थिरता संस्थान सलाहकार बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया था.
(a) आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल
(b) पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन
(c) पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह
(d) मंत्री अरुण जेटली
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सही नहीं है
Q5. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि ऋण ले सकते हैं. इसे _________ कहते है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर
(d) मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF)
(e) तरलता समायोजन सुविधा (LAF)
Q6. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) को राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1 9 87 के तहत ______________ को स्थापित किया गया था.
(a) 01 जुलाई 1956
(b) 02 अक्टूबर 1976
(c) 01 जनवरी 1934
(d) 21 मई 1956
(e) 09 जुलाई 1988
Q7. बीसीएसबीआई(BCSBI) को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था कि बैंकिंग उद्योग से वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ता के रूप में आम व्यक्ति को किसी भी प्रकार की हानि न हो और उसे वह प्राप्त हो जो उसे प्रदान करने का वादा किया गया है. BCSBI से क्या तात्पर्य है-?
(a) Branch Codes and Standards Board of India
(b) Banking Codes and Stability Board of India
(c) Banking Codes and Standards Bank of Industry
(d) Banking Codes and Society Board of Investment
(e) Banking Codes and Standards Board of India
Q8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किस राज्य में राज्य के 17 वें फाउंडेशन दिवस पर 3,455 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c) तेलंगाना
(d) उत्तराखंड
(e) झारखंड
Q9. प्रसिद्ध हिंदी कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता का नाम बताइये जिनका हाल ही में नई दिल्ली में निधन हो गया है.
(a) कुमार मंगलम
(b) सुरेश कुमार
(c) बारवरी लाल
(d) कुंवर नारायण
(e) मकेश सहगल
Q10. विश्व के सर्वश्रेष्ठ भाग लेने वाले और आकर्षक खेल आयोजन 2023 रग्बी विश्व कप की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइये.
(a) रूस
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) इंडोनेशिया
(e) यूएसए
Q11. केविन लिलियाना को हाल ही में टोक्यो में वेर्ज़ासा द्वारा मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज पहनाया गया है, इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से 68 उम्मीदवारों ने भाग लिया. केविन लिलियाना किस देश से है?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) ओमान
(d) श्रीलंका
(e) रूस
Q12. NATO का पूर्ण रूप क्या है?
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक तौर पर कब अस्तित्व में आया था?
(a) जनवरी 1, 1972
(b) अक्टूबर 3, 1944
(c) अक्टूबर 24, 1945
(d) जून 26, 1945
(e) जुलाई 12, 1948
Q14. नल्लामाला पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित है –
(a) ओडिशा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Q15. कौन सा राज्य बिजली बिल भुगतान के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (POS) सुविधा लॉन्च करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
(e) अरुणाचल प्रदेश