Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,


General-Awareness-Questions-for-NICL-AO-Mains-2017

यह समय आगामी NICL AO Mains के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NICL AO में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. विश्व बैंक की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 के वित्तीय वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद में 7.2% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. इस रिपोर्ट का शीर्षक क्या है?
(a) ग्लोब्लिज़ड रिपोर्ट
(b) ग्लोबलाइजेशन बेकलैश
(c) ग्लोब्लिज़ड बेकबॉन
(d) ग्लोबल बेकलैश रिपोर्ट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में RUSA नामक उच्च शिक्षा पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ किया. RUSA में ‘S’ से क्या तात्पर्य है?
(a) सर्वशिक्षा
(b) संस्कृति
(c) शिक्षा
(d) सुकृति
(e) सुकन्या
Q3. पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में अपना स्थापना दिवस मनाया और अपने ग्राहकों के लिए तीन नए उत्पादों की शुरुआत की है. पीएनबी की स्थापना __________ में हुई थी.
(a) 1855
(b) 1935
(c) 1956
(d) 1910
(e) 1895
Q4. विश्व स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है.
(a) 18 अप्रैल
(b) 16 अप्रैल
(c) 19 अप्रैल
(d) 21 अप्रैल
(e) 23 अप्रैल
Q5. केंद्र सरकार ने सरकारी राजपत्र में 5 अगस्त 2016 से 31 मार्च, 2021 तक की अवधि के लक्ष्य के रूप में _____ सीपीआई मुद्रास्फीति को 6 प्रतिशत की ऊपरी सहिष्णुता सीमा और 2 प्रतिशत की कम सहिष्णुता सीमा के साथ अधिसूचित किया है
(a) 4 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 2 प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6.  CPI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Customer Price Index
(b) Consumer Price Index
(c) Consumer Product Index
(d) Consumer Price Indian
(e) Custom Price Index
Q7. IBA किस पर केन्द्रित और इसकी प्राथमिकताएं क्या हैं?
(a) नीति संबंधी मुद्दों पर भारत सरकार
(b) मजदूरी वार्ता पर औद्योगिक संघों और औद्योगिक संबंधों में सुधार
(c) क्षितिज और दृष्टिकोण को चौड़ा करने के लिए विदेशी समकक्षों
(d) सदस्य अंतर बैंक सहयोग और समन्वय को प्रोत्साहित करना
(e) उपरोक्त सभी
Q8. रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में भारत की पहली ग्लास छत, एलईडी लाइट्स और रॉटएबल सीट्स वाली पहली ट्रेन की शुरुआत की, इसके कोच ____________ नाम से जाने जाते है.
(a) Indica
(b) Specialized
(c) Mardome
(d) Vistadome
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. सेबस्टियन वेटेल ने हाल ही में लुईस हैमिल्टन को हराकर बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2017 का ख़िताब जीता. सेबेस्टियन वेट्टल ___________ से सम्बंधित है.
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) अमेरीका
(d) फ़्रांस
(e) इंगलैंड
Q10. रोड्रिगो दुतेरते (Rodrigo Duterte) ने हाल ही में दुनिया में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के टाइम मैगजीन के रीडर्सपोल जीत लिया. वह ___________ के राष्ट्रपति है.
(a) युगांडा
(b) रवांडा
(c) ओमान
(d) मंगोलिया
(e) फिलीपीन
Q11. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने हाल ही में रत्तन इंडिया नासिक पावर लि, महाराष्ट्र में 270 मेगावाट की दो यूनिट का कमिशन किया. भेल का मुख्यालय ________ में स्थित है.
(a) बेंगलुरु
(b) मैसूर
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) वाराणसी
Q12. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है – 
(a) 5 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 25 सितंबर
(e) 10 सितंबर
Q13. UNESCO का मुख्यालय कहाँ स्थित है –  
(a) न्यूयॉर्क
(b) दि हेग
(c) पेरिस
(d) मास्को
(e) जिनेवा
Q14. जकार्ता में पिबेंगुनन जया राय ज्युनियर ग्रैंड प्रिक्स में बैडमिंटन चैंपियनशिप में किस खिलाडी ने हाल ही में सिंगल और डबल दोनों में ख़िताब जीता.
(a) पी वी सिंधु
(b) साइना नेहवाल
(c) दिंखा सुब्रोतो
(d) गायत्री पुलेला
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. इसरो ने इलेक्ट्रिकल वाहनों के लिए कम लागत वाली लिथियम आयन बैटरी विकसित करने में मदद करने के लिए निम्न में से किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भेल
(b) गेल
(c) सेल
(d) डीआरडीओ
(e) बीईएमएल
NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1