Q1. प्रसिद्ध व्यक्ति राईस खान की हाल ही में मृत्यु हो गई. वह ______________ के लिए प्रसिद्ध थे.
(a) शास्त्रीय संगीत गायक
(b) कथक नर्तक
(c) सितार वादक
(d) शहनाई वादक
(e) संगीत निर्देशक
Q2. संयुक्त राष्ट्र संगठन के अंग, यूएन-आवास के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए देश का नाम बताइए.
(a) चीन
(b) चिली
(c) जापान
(d) भारत
(e) श्रीलंका
Q3. उस डाटाबेस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में क्लाउड-आधारित नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने और झारखंड को स्टार्ट-अप के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए झारखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) ओरेकल
(c) आईबीएम
(d) एसएपी
(e) क्विकहील
Q4. आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की रिपोर्ट के अनुसार, विमुद्रीकरण के कारण होने वाली बाधाओं के बाद भारत के विकास में क्रमश: वित्तीय वर्ष 2017-18 में ________ प्रतिशत और 2018-19 में ________ प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
(a) 7.2 और 7.7
(b) 7.1 और 7.6
(c) 7.0 और 7.8
(d) 7.3 और 7.4
(e) 7.0 और 7.3
Q5. बैंकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट अंतरण के समय उपयोग किए जाने वाला और बैंकों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान के समय भी उपयोग होने वाला एक विश्वव्यापी मान्यता प्राप्त पहचान कोड क्या है?
(a) IFSC कोड
(b) SWIFT कोड
(c) NEFT कोड
(d) BIS कोड
(e) FCRA कोड
Q6. DIPP भारत में विदेशी निवेश के क्षेत्र में केंद्रक अभिकरण है. DIPP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Department of Industry Policy and Promotion
(b) Department of Innovation Policy and Promotion
(c) Department of Industrial Policy and Promotion
(d) Department of Industrial Policy and Partnership
(e) Department of Internet Pulse and Partnership
Q7. शब्द IFRS में अक्षर ‘R’ का क्या अर्थ है?
(a) Restructuring
(b) Reporting
(c) Recognizing
(d) Remote
(e) Recurring
Q8. रेड क्रॉस के साथ-साथ रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के संस्थापक, ______________ के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है.
(a) मार्टिन लूथर किंग-I
(b) मार्क लंगर
(c) हेनरी डुनेंट
(d) जैक डेनार्थी
(e) ओस्मान वघेर
Q9. भारत ने हाल ही में ___________________ की 156 वीं जयंती के अवसर पर मिस्र में एक सांस्कृतिक त्यौहार का आयोजन किया.
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गांधी
(d) जी.के. गोखले
(e) पं. जवाहरलाल नेहरु
Q10. प्रो-यूरोपीय केन्द्रीय नेता ____________ का फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में चयन किया गया है.
(a) निकोलस सार्कोज़ी
(b) सोकर योसेरा
(c) इब्राहीम सरफेज़
(d) इमॅन्यूएल मैक्रॉन
(e) स्टीवन एम्ब्रोस
Q11. सरकार के नकद-रहित अर्थव्यवस्था के अभियान को बढ़ावा देने की बैंकिंग के लिए निम्न में से किस कैशबैक पोर्टल ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीदार दोनों के लिए अपने विश्वनीय कार्यक्रम के भाग के रूप में कार्ड-लिंक का ऑफ़र शुरू करने के लिए यस बैंक के साथ करार किया है?
(a) Paytm.com
(b) Cashkaro.com
(c) Paisabazar.com
(d) Naptol.com
(e) Bookmyshow.com
Q12. अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवाएं एवं विनियमों के क्षेत्र में कौशल विकास के प्रयासों पर सहयोग करने के लिए GIFT सिटी में भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) के साथ समझौता किया. GIFT का प्रयोग किसके लिया किया जाता है?
(a) Gujarat Investment Finance-Trip
(b) Gujarat Import Fund-Transfer
(c) Gujarat Income Finance-Track
(d) Gujarat International Finance-Tec
(e) Gujarat Incumbent Finance-Tec
Q13. वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को ‘बैड लोन’ के रूप में वर्गीकृत करने के लिए निम्न में से कौन सा बैंक पहला ऋणदाता बना?
(a) देना बैंक
(b) यस बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q14. भारत और रूस हाल ही में सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा और आपदा प्रबंधन समेत विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं. रूस के उप प्रधानमंत्री कौन है?
(a) दिमित्री मेदवेदेव
(b) दिमित्री रोगोजिन
(c) ओल्गा गोलोदेट्स
(d) मिखाइल एबज़ोव
(e) पावेल कोलोकोकोव
Q15. नरसिंहन समिति -2 की स्थापना का उद्देश्य क्या था?
(a) दक्षता और उत्पादकता
(b) बैंकिंग सुधार प्रक्रिया
(c) आईटी क्षेत्र का निर्यात
(d) वित्तीय सुधार प्रक्रिया
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है