Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI Clerk...

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 11th March 2018

प्रिय छात्रों,

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018
Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.



Q1. पुणे में ग्लोबल पीआर के लिए निम्नलिखित में से किसे ‘टाइम्स पावर महिला ऑफ द ईयर 2017’ से सम्मानित किया गया?
(a) शबनम अस्थाना
(b) चंदा कोचर
(c) रोशनी नादर मल्होत्रा
(d) किरण मजूमदार
(e) शोभना भारतीया
Q2. अमेरिकन बहुराष्ट्रीय संगठन, अल्फाबेट इंक ने कंपनी के बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में ___________ को नियुक्त किया है.
(a) सर्गी ब्रिन
(b) एरिक श्मिट
(c) लेरी पेज
(d) लुईस मैककार्डी
(e) जॉन एल. हेनेसी
Q3. भारत के अग्रणी स्क्वॉश खिलाड़ी का नाम बताइए जो पांच स्थानों आगे आकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो कि प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसिएशन (पीएसए) रैंकिंग में सबसे अधिक रैंकिंग प्राप्त करने वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया है?
(a) जोशना चिनप्पा
(b) दीपिका पल्लीकल कार्तिक
(c) सौरव घोषाल
(d) हरिंदर पाल संधू
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018  में ______________ को हराकर ख़िताब जीता.
(a) वेस्ट इंडीज
(b) पाकिस्तान
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) इंगलैंड
Q5. विश्व बैंक ने कौशल विकास के लिए STRIVE परियोजना के लिए भारत को ____________ ऋण दिया है.
(a) 800 करोड़ रुपये
(b) 1300 करोड़ रुपये
(c) 2300 करोड़ रुपये
(d) 3800 करोड़ रुपये
(e) 1700 करोड़ रुपये
Q6. विदेश मंत्री (ईएएम) सुषमा स्वराज ___________ की गुडविल यात्रा पूरी करने के बाद देश लौटी.
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) श्री लंका
(d) बांग्लादेश
(e) म्यांमार
Q7. केन्या पूर्वी अफ्रीका में एक देश है जो कि हिंद महासागर के समुद्र तट पर स्थित है. केन्या की मुद्रा क्या है?
(a) रंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग
Q8. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता कितनी है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452
Q9. कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ रूपों में से एक है. यह नृत्य प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में से प्राचीन उत्तरी भारत के खानाबदोश मंडल से उत्पन्न हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हरयाणा
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़
Q10. मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) समिति ने अनुभवी फिल्म निर्माता और निर्देशक _____________ को वी. शांताराम लाइफटाइम अचिएवेमेंट पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय किया.
(a) आदित्य चोपड़ा
(b) सुभाष घई
(c) मनीष शर्मा
(d) श्याम बेनेगल
(e) एस.एस. राजामौली
Q11. 01 जनवरी 2018 को सुकन्या समृद्धी खातों की ब्याज दर क्या है? 
(a) 8.5% प्रति वर्ष
(b) 8.3% प्रति वर्ष
(c) 8.1% प्रति वर्ष
(d) 8.7% प्रति वर्ष
(e) 8.9% प्रति वर्ष
Q12. भुगतान बैंकों की स्थापना का उद्देश्य वित्तीय समावेश प्रदान करके __________ का विस्तार करना है –
(a) लघु बचत खाते
(b) प्रवासी श्रमिक कर्मचारियों के लिए भुगतान / प्रेषण सेवाएं,
(c) कम आय वाले परिवार
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. साइप्रस के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचन का नाम बताइए.
(a) डेमेटरीज क्रिस्टोफियास
(b) टासोस पापदोपोलोस
(c) ग्लैफ़ोस क्लिरिड्स
(d) निकोस अनास्तासियादेस
(e) स्पायरस किप्रियनौ
Q14. किस राज्य की सरकार ने चंद्रपुर जिले के घोडाजारी को राज्य के एक नया वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में मंजूरी दी है?
(a)मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक
Q15. निम्नलिखित एशियाई देशों में से किसने हाल ही में (4 फरवरी) अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) भूटान
(d) नेपाल
(e) पाकिस्तान



General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 11th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 11th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1