Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI PO...

General Awareness Questions for SBI PO 2017

General-Awareness-Quiz-for-IBPS-PO-Mains-2016
Q1. एक तीन महीने के
अभियान का नाम,
ईपीएफओ द्वारा अधिक श्रमिकों को भर्ती करने और देर से
पंजीकरण के लिए 1रूपये के शुल्क के लिए शुरू किये गये तीन माह के अभियान का क्या
नाम है
?
(a) खारिज गरीबी खत्म
करने के उद्देश्य से प्रयोग अभियान
2017
(b) नामांकन और
स्थापना कवरेज अभियान
2017
(c) लॉगिन और उपयोग अभियान
2017
(d) यूनिवर्सल खाता
और सदस्य अभियान
2017
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है

Q2. न्यायमूर्ति
जगदीश सिंह खेहर ने भारत के ______________ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण
की है.
(a) 44वें
(b) 43वें
(c) 42वें
(d) 41वें
(e) 40वें
Q3. 50 से अधिक
हाथियों की भागीदारी के साथ नेपाल के ___________ में पांच दिवसीय चितवन हाथी
महोत्सव के
13 वें संस्करण का
आयोजन किया गया.
(a) बीरगंज
(b) पोखरा
(c) जनकपुर
(d) काठमांडू
(e) बिराटनगर
Q4. हाल ही में कैबिनेट ने भारत और उरुग्वे के बीच सीमा शुल्क
मामलों के सहयोग और आपसी सहायता के समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंज़ूरी दे दी है.
उरुग्वे की
राजधानी कहां है?
(a) मोंटेवीडियो
(b) कंपाला
(c) प्योंगयेंग
(d) अबुजा
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q5. यदि आरबी द्वारा नकद आरक्षित अनुपात कम कर दिया जाता है तो, साख निर्माण पर इसका क्या
प्रभाव
होगा
(a) वृद्धि होगी
(b) कमी होगी
(c) अप्रभावित रहेगी  
(d) स्थिर
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी दरें/अनुपात, भारतीय
रिजर्व बैंक की मौद्रिक और ऋण नीति के तहत नहीं आते है
?
(a) बैंक दर
(b) विदेशी मुद्राओं
की विनिमय दर
(c) रेपो दर
(d) रिवर्स रेपो दर
(e) नकद आरक्षित
अनुपात
Q7. भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संगठन (इसरो), भारत सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी है
. इसरो का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरू
(e) हैदराबाद
Q8. वृद्धजनों का
अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है
(a) 02 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 31 अक्टूबर
(e) 01 अक्टूबर
Q9. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने भारत में छोटे और मध्यम व्यापारों के
लिए दो टूल “
My Business और “Digital Unlocked बनाये है, यह इसकी एक
ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में मदद के लिए एक डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम है?
(a) याहू इंडिया
(b) एप्पल इंडिया
(c) डेल इंडिया
(d) फेसबुक इंडिया
(e) गूगल इंडिया
Q10. 03 से 21 फरवरी ,2017
के बीच कोलंबो
, श्रीलंका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
परिषद (आईसीसी) के विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
कौन है?
(a) स्मृति मंधना
(b) मिताली राज
(c) लतिका कुमारी
(d) हरमनप्रीत कौर
(e) सोनिया दाबिर
Q11. मौजूदा नीति के
अनुसार
, अनुसूचित बैंकों का नकद
आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को उनके एनडीटीएल के निश्चित प्रतिशत पर तय किया गया है
.
एनडीटीएल का पूर्ण रूप क्या है?
(a) New Demand and Tenure Liabilities
(b) Net Demand and Time Liabilities
(c) National Deposits and Total Liquidity
(d) Net Duration and Total Liquidity
(e) New Deposits and Term Liquidity
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी दर आरबीआई के ब्याज दरों
पर इसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण का संकेत है
?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर
(d) एसएलआर
(e) सीआरआर
Q13. महाबोधि विहार एक
बौद्ध मंदिर है
,जो एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल, है यह निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) गुवाहाटी,
असम
(b) देवघर, झारखंड
(c) पटना, बिहार
(d) दरभंगा, बिहार
(e) बोधगया, बिहार
Q14. गुवाहाटी किस नदी
के तट पर स्थित है
?
(a) सोन
(b) हुगली
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) तीस्ता
(e) गंगा
Q15. 6 अप्रैल 1896 को, 14 देशों के एथलीटों के साथ ___________ में पहले आधुनिक
ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया.
(a) लंदन, यूके
(b) एथेंस, ग्रीस
(c) टोक्यो, जापान
(d) न्यूयार्क,
संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) पेरिस, जापान

 CRACK SBI PO 2017


89% of selected students in SBI PO last year, were students of BankersAdda Online Test Series.


More than 530 selections in SBI PO from CP Classroom Programs.

General Awareness Questions for SBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1