Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for RBI Assistant...

General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017

General-Awareness-Quiz-for-IBPS-PO-Mains-2016
Q1. निम्नलिखित देशों
में से किसने
2017 के लिए 618 अरब डालर के रक्षा बजट पर हस्ताक्षर किए
है, जो भारत के साथ सुरक्षा सहयोग को बढ़ाएगा और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ
प्रत्यक्ष कदम उठाने के प्रमाण के रूप में पाकिस्तान की फंडिंग को लगभग आधा करेगा?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रूस
(e) अमेरीका

Q2. सुशासन दिवस प्रति
वर्ष
25 दिसंबर को पूर्व
प्रधानमंत्री __________ के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है, जो 25 दिसंबर
2016 को 92 वर्ष के हो जाएँगे.
(a) अटल बिहारी
वाजपेयी
(b) मोरारजी देसाई
(c) एचडी देवगौड़ा
(d) लाल बहादुर
शास्त्री
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. किस देश में
एक विशाल क्रिसमस ट्री का अनावरण किया गया है, यह दावा करते हुए की इसने सबसे ऊंची
कृत्रिम क्रिसमस ट्री के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है?
(a) कनाडा
(b) स्विट्जरलैंड
(c) श्री लंका
(d) चीन
(e) भारत
Q4. डीआरडीओ ने चांदीपुर
में ओडिशा तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज से स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन(
SAAW) का सफलतापूर्वक उड़ान
का परीक्षण किया है. डीआरडीओ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Department
Research and Development Organisation
(b) Defence
Research and Development Organisation
(c) Defence
Random and Development Organisation
(d) Defence
Research and District Organisation
(e) Development
Research and Defence Organisation
Q5. निम्नलिखित
में से किस शीर्ष निकाय और नियामकों ने बैंकों से ग्राहक से संबंधित जानकारी को स्वैप
करने के लिए कहा है जिससे भविष्य में धोखाधड़ी और चूक को रोका जा सकता है?
(a) बंबई स्टॉक
एक्सचेंज
(BSE)
(b) भारतीय बैंक
संघ
(IBA)
(c) भारतीय
प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(SEBI)
(d) भारतीय रिजर्व
बैंक
(RBI)
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. एक अनुसूचित
बैंक का क्या अर्थ है
?
(a) बैंक बैंककारी
विनियमन अधिनियम 1949 के प्रावधानों के तहत कार्य कर करते है.
(b) एक बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम
,
1934
की 2 अनुसूची में
शामिल है
(c) बैंक बैंकिंग
कंपनियों अधिनियम
1956 के तहत शामिल
है
(d) एक बैंक
बैंकिंग कार्य के लिए अधिकृत है
(e) बैंक को भारतीय
रिजर्व बैंक द्वारा एक लाइसेंस जारी किया जाता है जिसमें यह उल्लेख होता है की यह एक
अनुसूचित बैंक है.
Q7. बाराबती
स्टेडियम कहाँ पर स्थित एक भारतीय खेल स्टेडियम है
?
(a) पटना, बिहार
(b) रांची, झारखंड
(c) गुवाहाटी, असम
(d) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(e) कटक, उड़ीसा
Q8. भारतीय
प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति बाजार का नियामक है. सेबी
के वर्तमान चेयरमैन कौन है?
(a) रघुराम राजन
(b) टीएस विजयन
(c) हर्ष कुमार भनवाला
(d) उपेंद्र कुमार
सिन्हा
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. एमआईसीआर कोड
चेक पर मुद्रित है जो की चेक के प्रसंस्करण आसान बनाता हैं.
MICR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Magnetic
Inkpot Character Region
(b) Management
Ink Character Recognition
(c) Magnetic Ink
Character Recognition
(d) Magnetic Ink
Clear Recognition
(e) Magnetic
Incharge Character Revision
Q10. बैद्यनाथ
ज्योतिर्लिंग मंदिर, बाबा बैद्यनाथ धाम के रूप में भी जाना जाता है और यह शिव का
सबसे पवित्र थान,बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह निम्नलिखित में से किस
राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. उस कंपनी का
नाम, जिसने हाल ही में बेहतर ऑनलाइन मदद उपभोक्ता हित की रक्षा करने के लिए एक बड़े
प्रयास के हिस्से के रूप में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रव्यापी
डिजिटल सुरक्षित
उपभोक्ता अभियान’ की घोषणा की है?
(a) एप्पल इंडिया
(b) याहू इंडिया
(c) फेसबुक इंडिया
(d) गूगल इंडिया
(e) डैल इंडिया
Q12. सोशल
नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक को 2016 के पहली छमाही में भारत सरकार की एजेंसियों के 8290
उपयोगकर्ताओं के खातों से
6324
रिक्वेस्ट प्राप्त हुई है, जो __________ के बाद दूसरी सर्वाधिक है.
(a) अमेरीका
(b) जापान
(c) चीन
(d) फ्रांस
(e) जर्मनी
Q13. सरकार ने उपभोक्ता
शिकायतों के शीघ्र निवारण प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन __________ के सहित
ऑनलाइन पहल का एक होस्ट और एक
ऑनलाइन
उपभोक्ता मध्यस्थता केंद्र (
OCMC)’ शुरू किया है
(a) We Are
Consumer
(b) Smart
Consumer
(c) Sorry
Consumer
(d) Good Consumer
(e) Our Consumer
Q14. उस खिलाड़ी का
नाम
, जिसे 2016 में लॉर्ड्स
क्रिकेट ग्राउंड से खेल के सभी प्रारूपों में बेहतरीन खेल के लिए नंबर
1 स्थान के साथ सम्मानित किया गया है?
(a) जॉनी बेयरस्टो
(b) रविचंद्रन
अश्विन
(c) विराट कोहली
(d) रंगना हेराथ
(e) स्टीव स्मिथ
Q15. चंदोली राष्ट्रीय उद्यान कहाँ
पर स्थित लोकप्रिय पार्कों में से एक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
(e) महाराष्ट्र
General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Share your RRB INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com

General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1