Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B 2017 के लिए...

RBI Grade B 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

General-Awareness-Questions
यह समय आगामी RBI Grade B के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की RBI Grade B में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. बिजली की गतिशीलता और विद्युत वाहनों और उनके घटकों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने राष्ट्रीय विद्युत बोर्ड (एनबीईएम) का गठन किया है. बोर्ड की अध्यक्षता ________ द्वारा की जाएगी.
(a) श्री हरीश भागवत
(b) श्री प्रकाश जावडेकर
(c) श्री राज्यवर्धन राठौर
(d) श्री गिरीश शंकर
(e) श्री नितिन गडकरी

Q2. कम्युनिकेटिंग इंडिया पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन निम्न में से किस भारतीय शहर में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने किया था.
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) वाराणसी

Q3. उस आईपीएस अधिकारी का नाम बताइए, जिसे गुजरात की पहली महिला महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) विमला राय
(b) फाल्गुन उपाध्याय
(c) गीता जोहरी
(d) उर्मिका वांश
(e) वीरा जोशी

Q4. भारत सरकार ने हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना के लिए ____________ की निधि की घोषणा की है जिसे असम में ब्रह्मपुत्र नदी के साथ विकसित किया जा सकता है.
(a) 25,000 करोड़ रुपये
(b) 30,000 करोड़ रुपये
(c) 35,000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये
(e) 45,000 करोड़ रुपये

Q5. वर्तमान में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक निजी क्षेत्र के बैंक को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को संभालने के लिए अधिकृत किया गया है. निजी क्षेत्र के बैंक का नाम बताइए, जो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को संभालने के लिए अधिकृत हैं? (a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) यस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक

RBI Grade B 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (एमएसएमईडी) अधिनियम, 2006 को अधिनियमित किया है, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की परिभाषा है. एक माइक्रो एंटरप्राइज के तहत एक ऐसे उद्यम आते है जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश ………….. से अधिक नहीं होता है.
(a) 100 लाख रुपये
(b) 15 लाख रुपये
(c) 25 लाख रुपये
(d) 50 लाख रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q7. वाणिज्यिक पत्र (सीपी) एक असुरक्षित पैसा बाजार साधन एक वचन पत्र के रूप में जारी किया गया है. भारत में किस वर्ष में वाणिज्यिक पत्र पेश किया गया था?
(a) 1975
(b) 1990
(c) 1985
(d) 1955
(e) 1980

Q8. अंग्रेजी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 31 जुलाई
(b) 10 दिसंबर
(c) 05 जून
(d) 23 अप्रैल
(e) 03 मई

Q9. चांदोली राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
(e) असम

Q10. अमेज़ॅन इंडिया ने विक्रेताओं को ऑनलाइन शॉपिंग सीखने में मदद करने के लिए ‘अमेज़ॅन क्लासरूम’ नामक आभासी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की है. अमेज़ॅन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए.
(a) लैरी पेज
(b) जेफ बेजोस
(c) टिम कुक
(d) जॉन एस वाटसन
(e) जेरेमी स्टॉपलमन

RBI Grade B 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में दक्षिण एशिया के उपमहाद्वीपीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) वित्त मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की थी. उस देश का नाम बताइए जो SASEC कार्यक्रम में सातवें सदस्य के रूप में शामिल हुआ.
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) मालदीव
(e) नेपाल

Q12. उस बैंक/बैंकों का नाम बताइए, जिसने बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के 1,800 करोड़ रुपये के ऋण को एडलवीस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेच दिया.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (b) और (c)

Q13. विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटान ने लोहे और इस्पात उत्पादों पर सुरक्षा आयात शुल्क के अधिरोपण पर ___________ और भारत के बीच विवाद को हल करने के लिए एक पैनल स्थापित किया.
(a) जापान
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) अफगानिस्तान
(e) म्यांमार

Q14. 2017-18 के लिए बजट में कुल व्यय कितना रखा गया है?
(a) 21.47 लाख करोड़ रुपये
(b) 42.31 लाख करोड़ रुपये
(c) 75.26 लाख करोड़ रुपये
(d) 56.17 लाख करोड़ रुपये
(e) 92.86 लाख करोड़ रुपये

Q15. अगले वित्त वर्ष के लिए वार्षिक बजट की शुरुआत के रूप में वित्त मंत्री द्वारा TEC, एक परिवर्णी शब्द की घोषणा की गई थी. TEC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Transport, Energise, Comfort India
(b) Transfer, Energise, Clean India
(c) Transform, Essential, Clean India
(d) Transform, Energise, Capable India
(e) Transform, Energise, Clean India