Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-PO-Mains-Exam-2017

Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक बाल दिवस प्रति वर्ष ________ को मनाया जाता है.
(a) नवंबर 22
(b) नवंबर 23
(c) नवंबर 20
(d) नवंबर 21
(e) नवंबर 25


Q2. विश्‍व बैंक के साथ ________ के लिए 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के IBRD ऋण के लिए एक गारंटी समझौते और 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए अनुदान समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए है.
(a) देश भर में अक्षय ऊर्जा
(b) सौर पार्क परियोजना के लिए साझा अवसंरचना
(c) भारत के बैंकों का विकास
(d) ग्रामीण विकास
(e) वैश्वीकरण

Q3. किस योजना की दूसरी वर्षगांठ पर योजना के अंतर्गत सरकार ने परिचालन संबंधी सुधार के लिए नगालैंड और संघ शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के साथ चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये है?
(a) अंत्योदय अन्न योजना
(b) प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
(c) स्टैंडअप इंडिया
(d) उज्जवल डिस्काउंट एश्योरेंस योजना (UDAY)
(e) प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना

Q4. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के  भारतीय उम्मीदवार का नाम जिन्हें पांचवीं और विश्व न्यायालय की अंतिम सीट के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है.
(a) दलवीर भंडारी
(b) सौरभ तनेजा
(c) राजीव कुमार गौबा
(d) राज लीला रावत
(e) गोकुल नाथन

Q5. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए भारत सरकार ने 2 वर्षों में ________________ के आवंटन की घोषणा की है.
(a) 30.74 लाख करोड़ रुपये
(b) 2.11 लाख करोड़ रुपये
(c) 17.53 लाख करोड़ रुपये
(d) 12.43 लाख करोड़ रुपये
(e) 9.27 लाख करोड़ रुपये

Q6. भारत विश्व बैंक की इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुआ, जिसके लिए भारत ने कई उपाय और बदलाव किये.  इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2017 में शीर्ष पर कौन स्थित है?
(a) नॉर्वे
(b) सिंगापुर
(c) न्यूजीलैंड
(d) स्विट्जरलैंड
(e) डेनमार्क

Q7. चीन-प्रायोजित एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने ________ मेंपांच परियोजनाओं के लिए 2 मिलियन डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) की मंजूरी दे दी है. –
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश

Q8. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री का नाम दें जिन्होंने हाल ही में विश्व मत्स्य पालन दिवस समारोह का उद्घाटन किया है. 
(a) हरदीप सिंह पुरी
(b) थावर चंद गहलोत
(c) राधा मोहन सिंह
(d) जुआल ओरम
(e) चौधरी बिरेंद्र सिंह

Q9. भारतीय मूल की मशहूर दक्षिण अफ्रीकी एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर का नाम बताइये जिन्हें HIV और किशोरों के लिए UNAIDS का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया है.
(a) डॉ. असीमा चटर्जी
(b) प्रोफेसर क्वार्इशा अब्दुल करीम
(c) डॉ. सुनेत्रा गुप्ता
(d) प्रो अदिति पंत
(e) डॉ. सुमन साहय

Q10. किस अनुभवी पत्रकार को भारतीय माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (IMF) द्वारा ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रस्तुत किया गया है?
(a) देविदात भट्टाचार्य
(b) अनिकेत बैनरजी
(c) सौरभ पंत
(d) मानिक बनर्जी
(e) प्रकाश मंडल

Q11. विश्व शौचालय दिवस(19 नवम्बर) पर किस राज्य के ट्रंप गांव में दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पॉट मॉडल का अनावरण किया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) आंध्र प्रदेश 
(e) कर्नाटक

Q12. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) उत्तराखंड
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
(e) मणिपुर

Q13. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को निम्नलिखित में से किस तारीखों को मनाया जाता है? 
(a) अप्रैल 7
(b) अप्रैल 27
(c) मार्च 8
(d) फरवरी 28
(e) मार्च 24

Q14. डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है? 
(a) बंगलोर
(b) नासिक
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम

Q15. रक्षा मंत्रालय(MoD) ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ हुए 500 मिलियन डॉलर के सौदे को रद्द कर दिया है?
(a) इजराइल
(b) ईरान
(c) रूस
(d) फ्रांस
(e) ओमान


General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1