Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

General-Awareness-Questions-fo- RBI-Grad- B-2017

यह समय आगामी NICL AO Mains के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NICL AO में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फोल्लोवेर्स के साथ विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता है. सूची में दूसरे स्थान पर कौन है?
(a) व्लादिमीर पुतिन
(b) डोनाल्ड ट्रम्प
(c) शी जिनपिंग
(d) किम जोंग उन
(e) डेविड कैमरन

Q2. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के नए प्रबंधक के रूप में ___________ का नाम दिया है.
(a) अचिम स्टेनर
(b) सुचिता देसाई
(c) फ्रैंक मुश्यो
(d) जेरेमिया ममबोलो
(e) डेविड बेस्ली

Q3. हाल ही में आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने स्टॉक एक्सचेंज पर कितने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई) की सूची के लिए अपनी मंजूरी दी है?
 (a) 9
(b) 14
(c) 11
(d) 17
(e) 15
Q4. ब्लॉकबस्टर उपन्यास ‘द अंडरग्राउंड रेलरोड’ के लेखक का नाम बताएं जिन्होंने हाल ही में उपन्यास के लिए पुलिट्जर पुरस्कार जीता.
(ए) जेन ऑस्टेन
(बी) कोल्सन व्हाइटहेड
(सी) शंखा घोष
(डी) स्वेतलाना एलेक्सिविच
(ई) मार्लोन जेम्स
Q5. लेनदार द्वारा देनदार को दिए जाने वाली ब्याज-मुक्त अवधि कौन-सी है?
(a) निश्चित अवधि
(b) प्रीसेट अवधि
(c) ग्रेस अवधि
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q6. ________ एक चेक की राशी की बजाय एक चेक है, जो अदाकर्ता के खाते में उपलब्ध राशि से अधिक है.
(a) ट्रैवलर चेक 
(b) मल्टीसिटी चेक
(c) कटा-फटा चेक 
(d) ओवर ड्राफ्ट
(e) अशोध्य ऋण
Q7. धारक के हस्ताक्षर द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद विदेश में एक निश्चित राशि के भुगतान के लिए नकद निकासी या उपयोग किये जाने वाले चेक को ___________ कहा जाता है.
(a) ट्रैवलर चेक 
(b) मल्टीसिटी चेक
(c) कटा-फटा चेक 
(d) क्रॉस्ड चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है  
Q8. भारत और किस देश के प्रधान मंत्री ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में खेल में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से साझेदारी शुरू की?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) मलेशिया
Q9. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारत के पहले लघु-नाटक समारोह का नाम क्या है?
(a) थेस्पिस 
(b) तापसी
(c) अंकुलरामा
(d) थैंस हरे

(e) मोस्पेसिस

Q10. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसे हाल ही में कर्नाटक बैंक लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) कैलाश कृष्णमूर्ति
(b) एम वेंकटरमन
(c) आर विमल शंकर
(d) बी पी मल्होत्रा
(e) एम एम सुब्रमण्यम
Q11. ‘स्वच्छता पाखवाड़ा’ (मार्च 2017 में) के दौरान किए गए अभ्यास में स्वच्छता पैरामीटर पर बंदरगाहों की पहली रैंकिंग सूची में हल्दिया बंदरगाह सबसे ऊपर है. हल्दिया बंदरगाह _____________ में स्थित है.
(a) चेन्नई
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) गोवा
(e) महाराष्ट्र
Q12. पश्चिम बंगाल का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(c) चेन्नामनेनी विद्यासागर राव
(d) पद्मनाभा बालकृष्ण आचार्य
(e) तथागत राय 
Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री कौन हैं?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) कालराज मिश्रा
(c) जुएल ओराम
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) हरसिम्रत कौर बादल
Q14. निम्नलिखित में से साइलेंट वैली नेशनल पार्क किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) मेघालय
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंकों में जोखिम प्रबंधन का उपाय नहीं है?
(a) सीआरआर
(b) आरटीजीएस
(c) एसएलआर
(d) जमा बीमा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है  

यह भी देखें:
NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1