Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for IBPS RRB...

General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,


General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. सद्भावना दिवस, _____________ की जयंती के स्मरण के रूप में मनाया जाता है.
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री
(e) राजीव गांधी

Q2. जर्मनी में उपयोग की जाने वाली यूनिट करेंसी है….?
(a) रियल
(b) क्रोनस
(c) येन
(d) डॉलर
(e) यूरो
Q3. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान(Indian Forest Research Institute) कहां स्थित है?  
(a) लखनऊ
(b) बैंगलोर
(c) देहरादून
(d) दिसपुर
(e) चेन्नई
Q4. जलदापारा वन्यजीव अभयारण्य(Jaldapara wildlife Sanctuary) ________में स्थित है….?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल 
(e) महाराष्ट्र
Q5. ओटावा निम्न में से किस देश की राजधानी है? 
(a) नीदरलैंड्स
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) कनाडा
(e) आयरलैंड
Q6. विलय के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की टैगलाइन क्या है?
(a) Banker to every Indian
(b) The Name you can Bank Upon
(c) A Faithful & Friendly Financial Partner
(d) Experience Next Generation Banking
(e) A Tradition of Trust
Q7. एसबीआई का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) पुणे
Q8. राज्य द्वारा संचालित विद्युत पारेषण उपयोगिता(power transmission utility) ____________ ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसे अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 500 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण प्राप्त होगा.
(a) एचपीसीएल
(b) पावर ग्रिड कॉर्प
(c) आईओसीएल
(d) BEL
(e) एनडीआरएफ
Q9. 12 वर्षीय भारतीय मूल के बच्चे का नाम बताइए, जिसे यूके के ‘चाइल्ड जीनियस’ के रूप में लोकप्रिय टीवी क्विज़ प्रतियोगिता में घोषित किया गया.
(a) समीर साना
(b) कुलदीप राणा
(c) राहुल दोषी
(d) रामे देवा
(e) कमल वत्स
Q10. निम्नलिखित किस देश के साथ अमेरिका ने 10 दिवसीय वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘उल्की फ्रीडम गार्डियन ड्रिल’ शुरू किया?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) उत्तर कोरिया
(d) इंडोनेशिया
(e) इंडिया
Q11. नासा ने उपग्रहों की एक श्रृंखला में नवीनतम लॉन्च किया है जिसका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों का पृथ्वी के साथ संवाद सुनिश्चित किया जा सके. किस वर्ष में नासा की स्थापना की गयी थी?
(a) 1945
(b) 1979
(c) 1951
(d) 1958
(e) 1969
Q12. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 37 प्रतिशत से बढ़कर _________ तक पहुंच गया. 
(a) 56.1 बिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 10.4 बिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 43.2 बिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 34.3 बिलियन अमरीकी डॉलर
(e) 25.6 बिलियन अमरीकी डॉलर
Q13. सरकारी स्वामित्व वाली तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के बोर्ड ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में सरकार की 51. 11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ‘सैधांतिक’ अनुमोदन प्रदान किया. एचपीसीएल का पंजीकृत कार्यालय और कॉर्पोरेट मुख्यालय __________ में स्थित है – 
(a) नागपुर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) मुंबई
Q14. सीसीटीएनएस(CCTNS) परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल, जिसका लक्ष्य अपराधों और अपराधियों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस का निर्माण करना है, को गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शुरू किया गया. CCTNS  में “T” से क्या तात्पर्य है?
(a) Tracking
(b) Trafficking
(c) Travelling
(d) Terminating
(e) Transporting
Q15. एसबीआई के एसोसिएट्स के विलय के बाद, बैंक का कुल ग्राहक आधार _____ करोड़ तक पहुंच गया.
(a) 41 करोड़
(b) 37 करोड़
(c) 34 करोड़
(d) 47 करोड़
(e) 53 करोड़
यहाँ भी देखें: 
General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1