प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित पहले एशियान-भारतीय संगीत उत्सव हाल ही में _____________ में संपन्न हुआ.
(a) भुवनेश्वर
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
(e) चंडीगढ़
Q2. सभी एचपीसीएल रिटेल आउटलेटों को उधारकर्ता/यूपीआई व्यापारी समाधान के साथ सक्षम करने के लिए हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने किस ऋणदाता के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) इंडसइंड बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
(e) विजया बैंक
Q3. किस कार्यक्रम के अंतर्गत, सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) नवीन युग, नया भारत
(b) एक भारत, श्रेष्ठ भारत
(c) नवीन भारत, स्वच्छ भारत
(d) एक भारत, आधुनिक भारत
(e) एक श्रेष्ठ आधुनिक भारत
Q4. भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त संचालन समिति की पहली बैठक हाल ही में _______________ में आयोजित की गई थी.
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) हिसार
(d) बैंगलोर
(e) चेन्नई
Q5. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ग्राहक सेवा ने ट्विटर के लिए कृत्रिम बुद्धि का इस्तेमाल करने वाले एक सर्विसिंग बॉट ____________ को लॉन्च किया है.
(a) Ping
(b) Seog
(c) Neo
(d) Jong
(e) Meen
Q6. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस शहर में एक शाखा खोली जिसके माध्यम से उत्तराखंड राज्य सरकार के लेन-देन को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा?
(a) मसूरी
(b) ऋषिकेश
(c) नैनीताल
(d) हरिद्वार
(e) देहरादून
Q7. निजी बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ ने ‘ईज़ी कनेक्ट’ लॉन्च की घोषणा की, जोकि ऑनलाइन ग्राहक सेवा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक विस्तार करेगी. टाटा एआईए लाइफ) एक संयुक्त उद्यम कंपनी है –
(a) टाटा संस लिमिटेड
(b) एआईए ग्रुप लिमिटेड
(c) बजाज आलियांज
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (b) और (c)
Q8. भारत और यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) ने हाल ही में बैंगलोर मेट्रो रेल परियोजना चरण -2 के लिए 300 मिलियन यूरो (लगभग 2,293 करोड़ रुपये) के ऋण के लिए वित्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. ईआईबी का मुख्यालय _______________ में है.
(a) जिनेवा
(b) लक्समबर्ग
(c) मनीला
(d) जकार्ता
(e) सिंगापुर
Q9. संपत्ति के खरीदारों और विक्रेताओं के लिए प्लेटफार्म का नाम बताइए जिसने हाल ही में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए भारत का पहला ऑनलाइन बिड-प्लेटफार्म लॉन्च करने की घोषणा की है और ‘माई बिड, माई होम’ कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए डेवलपर एम3एम के साथ समझौता किया.
(a) ReValue8
(b) PropertySpark
(c) Magicbricks
(d) OLX
(e) Property Nation
Q10. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का नाम बताइए, जिसने बार-बार चोटों का हवाला देते हुए हाल ही में टेस्ट मैच और एक दिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया.
(a) पीटर हैंन्डकॉम्ब
(b) डग बोलिंगर
(c) माइकल बीयर
(d) जॉन हेस्टिंग्स
(e) रेयान हैरिस
Q11. निम्नलिखित में से किस शहर में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्टार्ट-अप, शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों के लिए एक शोध केंद्र स्थापित करेगा?
(a) गुवाहाटी
(b) चेन्नई
(c) भुवनेश्वर
(d) दिसपुर
(e) गंगटोक
Q12. सिक्किम के राज्यपाल कौन है?
(a) केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) आचार्य देव व्रत
(c) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(d) वी.पी. सिंह बदनोर
(e) तथागत रॉय
Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान मानव संसाधन विकास मंत्री कौन है?
(a) डॉ. हर्षवर्धन
(b) कलराज मिश्रा
(c) जुआल ओरम
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) थवार चंद गहलोत
Q14. विश्व दूरसंचार दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) जुलाई 10
(b) अप्रैल 22
(c) मई 10
(d) मई 17
(e) अगस्त 23
Q15. पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता का नाम बताइए जिनका हाल ही में आयु से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया.
(a) सुल्तान अहमद
(b) सीएन अन्नादुराई
(c) दयानंद बांदोडकर
(d) बरकतउल्लाह खान
(e) पुरुषोत्तम लाल कौशिक