प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. वुशु विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले और ऐसे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) एम ज्ञानदास
(b) अंजुल नामदेव
(c) एम. बिधेश्वरी देवी
(d) पूजा कादियन
(e) सजन लामा
Q2. मंगोलिया के नव-निर्वाचित प्रधान मंत्री का नाम बताइए.
(a) देंदेव टेरबिशदगा
(b) चीिमेड सैखानबिलेग
(c) उखाना खरेलसुख
(d) लूश्वसनवंडन बोल्ड
(e) ख़िशिदमेबेलेबल तेमुउजिन
Q3. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारिलाल पुरोहित को हाल ही में चेन्नई में राज भवन में _____________ द्वारा शपथ दिलाई गई थी.
(a) मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के उपराष्ट्रपति
(d) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. निजी बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ ने ‘ईज़ी कनेक्ट’ चैट बॉट लॉन्च किया है जो ऑनलाइन ग्राहक सेवा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक बढ़ाएगा. टाटा एआईए लाइफ के वर्तमान सीईओ और एमडी कौन हैं?
(a) रनविजय शेखावत
(b) नवीन तहलियानी
(c) प्रदीप सिंह
(d) नितिन भाई
(e) दीपक जाजोडिया
Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे वित्त बैंकों के लिए सिद्धांत लाइसेंस प्रदान करता है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई सैद्धांतिक अनुमोदन ________ महीनों की अवधि के लिए वैध होगा.
(a) 24 महीने
(b) 10 महीने
(c) 18 महीने
(d) 50 महीने
(e) 12 महीने
Q6. एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) जालंधर, पंजाब
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) गुवाहाटी, असम
(d) बेंगलुरु, कर्नाटक
(e) जयपुर, राजस्थान
Q7. भारतीय रिज़र्व बैंक को बैंकिंग व्यवसाय की शुरुआत के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9 की धारा ______ के तहत छोटे वित्त बैंकों को लाइसेंस प्रदान किया गया था.
(a) धारा 38(3)
(b) धारा 22(1)
(c) धारा 47(4)
(d) धारा 12(2)
(e) धारा 27(5)
Q8. _____________ ओलंपिक समिति के अध्यक्ष कार्लोस आर्थर नुज़मैन को हाल ही में ओलंपिक खेल 2016 की मेजबानी के लिए कथित मत-खरीद की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया.
(a) अमेरिका के
(b) फ्रांस के
(c) ब्राजील के
(d) चीन के
(e) इंडोनेशिया के
Q9. ट्वीपरोमेसी, एक बर्सन मार्स्टर रिसर्च प्रोजेक्ट द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर विश्व के सर्वाधिक फोल्लो किये जाने वाले नेता कौन है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) व्लादिमीर पुतिन
(c) एन्जेला मार्केल
(d) बराक ओबामा
(e) डोनाल्ड ट्रम्प
Q10. नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने _____________ को 2017 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है.
(a) ग्लोबल चेंज पीस एंड सिक्योरिटीज
(b) इंटरनेशनल कैंपेन टू अबोलिश नुक्लेअर वेपन
(c) फ्रंटियर पिट्टस
(d) टोटल मस्ट सलूशन लिमिटेड
(e) टाउनस्केप प्रोडक्ट
Q11. पहले भारतीय पत्रकार-कार्यकर्ता को नामांकित करें, जिसने मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पॉलिन्कोस्काया पुरस्कार से सम्मानित किया.
(a) संतोष कुमार घोष
(b) कंचन गुप्ता
(c) गौरी लंकेश
(d) सुचेता दलाल
(e) तीस्ता सेटलवाड़
Q12. मूर्ति देवी पुरस्कार वार्षिक रूप से __________ क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) फिल्म
(c) पत्रकारिता
(d) संगीत
(e) कला
Q13. असम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) सरबानंद सोनोवाल
(b) वजूभाई वाला
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) माणिक सरकार
(e) नारा चंद्रबाबू नायडू
Q14. सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य/संघ शासित प्रदेशों में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दमन और दीव
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
(e) केरल
Q15. वुशु वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2017 हाल ही में _____________ में आयोजित किया गया था.
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) मास्को, रूस
(c) न्यू यॉर्क, यूएसए
(d) वाशिंगटन डीसी, यूएसए
(e) कज़ान, रूस