Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

GA Questions for Canara Bank PO 2018

Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.
Q1. प्रति वर्ष ______ को कैंसर, इसके उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम के तरीकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
(a) 6 फरवरी
(b) 8 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 2 फरवरी
(e) 4 फरवरी

Q2. बांग्लादेश के राष्ट्रपति, अब्दुल हमीद ने देश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में ____________ को नियुक्त किया.
(a) सैयद महमूद हुसैन
(b) सुरेंद्र कुमार सिन्हा
(c) बदरुल हैदर चौधरी
(d) अबू सदात मोहम्मद सईम
(e) मुस्तफा कमल

Q3. फोर्ब्स ने हाल ही में “इंडिया 30 अंडर 30 लिस्ट” जारी की है. निम्नलिखित में से कौन सा खिलाडी उनमें शामिल नहीं है?
(a) जसप्रित बुमराह
(b) जितु राय
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) सविता पुनिया
(e) हीना सिद्धू

Q4. किस देश की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने एक सूक्ष्म-उपग्रह को ग्रहपथ में स्थापित करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण किया है.
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) जापान
(e) नीदरलैंड

Q5. भुगतान बैंक में विदेशी शेयरधारक निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए समय-समय पर संशोधित एफडीआई नीति के अनुसार होगा. FDI से तात्पर्य है –
(a) Foreign Direct Initial
(b) Foreign Direct International
(c) Foreign Direct Investment
(d) Foreign Direct Installment
(e) Foreign Direct Increment

Q6. ऐसे भुगतान बैंक की पेड-अप इक्विटी पूंजी में प्रमोटर का न्यूनतम प्रारंभिक योगदान कम से कम अपने व्यवसाय के प्रारंभ से पहले पांच वर्षों के लिए ___________ होगा.
(a) 20%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 40%
(e) 60%

Q7. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 नवंबर, 2014 को जारी किए गए भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देशों के तहत भुगतान बैंकों की स्थापना के लिए निम्नलिखित ______________ आवेदकों को “सैधांतिक” (“in-principle”) स्वीकृति दी है.
(a) 27
(b) 22
(c) 19
(d) 10
(e) 11

Q8. अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने गंगा नदी पर जल मार्ग विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक परियोजना के तहत समझौता किया है. JMVP का पूर्ण रूप ___________ है.
(a) Jaliya Marg Vaibhav Project
(b) Jal Market Vikas Project
(c) Jal Marg Vikas Project
(d) Jal Marg Vaibhav Project
(e) Jal Marg Vishal Project

Q9. साइप्रस की राजधानी क्या है?
(a) बेल्मोपान
(b) डबलिन
(c) पोर्ट लुइस
(d) निकोसिया
(e) अबूजा

Q10. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाल ही में __________________  की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुई.
(a) फिलिस्तीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) रवांडा
(d) सऊदी अरब
(e) आज़रबाइजान

Q11. भारत ने स्वदेश में विकसित कम दूरी की परमाणु सक्षम अग्नि -1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. मिसाइल को ___________ से परिक्षण किया गया.
(a) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
(b) अब्दुल कलाम द्वीप
(c) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
(d) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
(e) व्हीलर द्वीप

Q12. 1971 में स्थापित इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च कहाँ स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोलकाता
(c) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(d) कल्पक्कम, चेन्नई
(e) गुजरात

Q13. मटकी नृत्य निम्नलिखित राज्य का लोकनृत्य है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात

Q14. मुल्लापेरियार बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा

Q15. उस भारतीय गोल्फर का नाम बताइए जिसने आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग (OWGR) में 72 वां स्थान हासिल करके विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरकी सूची में शामिल हो गए है.
(a) अनिरबन लाहिरी
(b) जीव मिल्खा सिंह
(c) शुभंकर शर्मा
(d) एस एस पी चौरसिया
(e) शिव कपूर

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1