प्रिय छात्रों,
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने _________को जारी किया जो कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों ( MSEs) के लिये क्रिसिल और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत का पहला सेंटीमेंट इंडेक्स है.
(a) CriDex
(b) SidEx
(c) CriSidEx
(d) Mdex
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q2. 2016-2018 के लिए, विश्व कैंसर दिवस का विषय ____________ है.
(a) Yes You Can, We Can
(b) Say No to Cancer
(c) Cancer- Lets Eliminate it
(d) We Can, I can
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q3. पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला मेला का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने किस शहर में किया?
(a)बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) मुंबई
(e) चंडीगढ़
Q4. इंडिया ओपन एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है, जो सालाना सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होती है. महिला एकल में चैंपियन में पी वी सिंधु को अमेरिकी बेवन जांग ने पराजित किया. बेवन जांग किस देश से सम्बंधित है?
(a)अमेरिका
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) जापान
(e) दक्षिण कोरिया
Q5. सुकन्या समृद्धि खातो को __________ वर्ष पूरा होने के बाद बंद किया जा सकता है.
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 32 वर्ष
Q6. 01 जनवरी 2018 को सुकन्या समृद्धी खातों की ब्याज दर क्या है?
(a) 8.5% प्रति वर्ष
(b) 8.3% प्रति वर्ष
(c) 8.1% प्रति वर्ष
(d) 8.7% प्रति वर्ष
(e) 8.9% प्रति वर्ष
Q7. भुगतान बैंकों की स्थापना का उद्देश्य वित्तीय समावेश प्रदान करके __________ का विस्तार करना है –
(a) लघु बचत खाते
(b) प्रवासी श्रमिक कर्मचारियों के लिए भुगतान / प्रेषण सेवाएं,
(c) कम आय वाले परिवार
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. साइप्रस के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचन का नाम बताइए.
(a) डेमेटरीज क्रिस्टोफियास
(b) टासोस पापदोपोलोस
(c) ग्लैफ़ोस क्लिरिड्स
(d) निकोस अनास्तासियादेस
(e) स्पायरस किप्रियनौ
Q9. किस राज्य की सरकार ने चंद्रपुर जिले के घोडाजारी को राज्य के एक नया वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में मंजूरी दी है?
(a)मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक
Q10. निम्नलिखित एशियाई देशों में से किसने हाल ही में (4 फरवरी) अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) भूटान
(d) नेपाल
(e) पाकिस्तान
Q11. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक _________ को परीक्षाओं से पहले देशभर के छात्रों तक पहुंचने के लिए लॉन्च किया गया.
(a) एग्जाम वारियर्स
(b) देश के बच्चे
(c) एग्जाम योद्द्धा
(d) सफल परीक्षा
(e) तैयारिया
Q12. एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECGC) भारत सरकार का एक उद्यम है जो भारत में निर्यातकों और बैंकों को निर्यात क्रेडिट बीमा सुविधा प्रदान करता है. ECGC बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु
Q13. पेरू दक्षिण अमरीका में एक देश है जो अमेज़ॅन वर्षावन और एक प्राचीन इंकैन शहर की ऊंची एंडिस पहाड़ों ,माचू पिचू का एक भाग है. पेरू की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) पोर्ट लुइस
(c) डमस्कस
(d) रोम
(e) लीमा
Q14. इडुक्की बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में एक पेड़ियार नदी के किनारे एक दुर्गम वक्रता वाला आर्क बांध है जो दो ग्रेनाइट पहाड़ियों कुरवान और कुराठी के बीच एक संकीर्ण घाटी में है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(e) गुजरात
Q15. इंडिय ओपन बैडमिंटन सीरीज 2018 में, चीन के खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने पुरुषों की एकल श्रेणी जीत हासिल की थी.
(a) गुओ झेन्धोंग
(b) चाय बियाओ
(c) डु पेंग्यू
(d) शि यूकी
(e) हांग वी