Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 In Hindi: 14th Feb

प्रिय पाठकों,

GA Questions for Canara Bank PO 2018

Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.
Q1. वयोवृद्ध बंगाली फिल्म अभिनेत्री और पद्मश्री पुरस्कार विजेता का नाम बताइए जिनका हाल में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(a) नम्रता सेन
(b) रूचि सेन गुप्ता
(c) प्रिया भट्टाचार्य
(d) सुप्रिया देवी
(e) अंजली दास
Q2. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए है जिसमे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में समझौता, 26.9 मिलियन डॉलर के ऋण विनिमय, कानूनी मामलों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन और मानव तस्करी की रोकथाम पर एक समझौता शामिल है?
(a) हंगरी
(b) क्रोएशिया
(c) कंबोडिया
(d) डेनमार्क
(e) इंडोनेशिया
Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शक्ति’ ऐप का शुभारंभ किया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
(e) झारखंड
Q4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 में, रोजर फेडरर ने पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में मारिन सिलीक को हराया. मारिन सिलीक किस देश से है? 
(a) क्रोएशिया
(b) रोमानिया
(c) डेनमार्क
(d) हंगरी
(e) स्विट्जरलैंड
Q5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और ___________ ने भुगतान बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तरार्ध कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) IPPB
(b) SBI
(c) NABARD
(d) SEBI
(e) BOB
Q6. किस राज्य में, आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (एपीजीवीबी) ने अपना पहला डेस्कटॉप एटीएम शुरू किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) केरल
(e) तमिलनाडु
Q7. नाबार्ड ने इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में ओडिशा को सिंचाई और ग्रामीण पुल परियोजनाओं के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत _____________ करोड़ की ऋण सहायता को मंजूरी दी है.
(a) 100.27 करोड़ रुपये
(b) 573.34 करोड़ रुपये
(c) 372.51 करोड़ रुपये
(d) 750.68 करोड़ रुपये
(e) 830.43 करोड़ रुपये
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा देश मार्च 2018 में अनौपचारिक WTO मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) अमेरीका
(c) चीन
(d) भारत
(e) इंडोनेशिया
Q9. विश्व नंबर 1 ताइ जू यिंग ने जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स का ख़िताब जीता. वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान
(e) ताइवान
Q10. 60 वीं वार्षिक ग्रेमी अवार्ड्स हाल ही में न्यूयॉर्क शहर, यूएसए में आयोजित किए गए थे. समारोह का मेजबान कौन था?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) जेम्स कोर्डन
(c) नील पैट्रिक हैरिस
(d) एलेन डिजेनरेस
(e) जॉन स्टीवर्ट
Q11. 60 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में, ______________ को ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म’ से सम्मानित किया गया है. 
(a) La La Land
(b) The Defiant Ones
(c) Divide
(d) Tonite
(e) Divine
Q12. असम के राज्यपाल कौन है? 
(a) डॉ. नजमा ए हपतुल्ला
(b) बलरामजी दास टंडन
(c) बनवारिलाल पुरोहित
(d) रामनाथ कोविंद
(e) जगदीश मुखी
Q13. अंगोला की राजधानी है- 
(a) नासाउ
(b) वियना
(c) लुआंडा
(d) येरेवान
(e) मनामा
Q14. मानस वन्यजीव अभ्यारण्य निम्नलिखित किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
(e) मणिपुर
Q15. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 में, कैरोलिन वोज़्नियाकी ने महिला एकल के फाइनल में ____________ को हराया है.
(a) क्रिस्टिना म्लाडेनोविक
(b) सिमोना हेलप
(c) रॉबर्ट फराह
(d) तिमिया बाबस
(e) एकातेरिना मकारोवा



General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 In Hindi: 14th Feb | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 In Hindi: 14th Feb | Latest Hindi Banking jobs_5.1

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 In Hindi: 14th Feb | Latest Hindi Banking jobs_6.1