प्रिय पाठको,
यह समय आगामीIBPS Examss के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS Examsमें सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने विश्व अर्थव्यवस्था के लिए 2017 में _________ प्रतिशत की अपेक्षाकृत वृद्धि की तुलना में मामूली वृद्धि का अनुमान लगाया है.
(a) 4.5
(b) 3.6
(c) 3.5
(d) 3.2
(e) 4.2
Q2. मध्य प्रदेश सरकार ने रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना से उत्पन्न 24 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करने के लिए किस रेल निगम के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) लखनऊ मेट्रो रेल निगम
(b) दिल्ली मेट्रो रेल निगम
(c) मुंबई मेट्रो रेल निगम
(d) कर्नाटक मेट्रो रेल निगम
(e) कोलकाता मेट्रो रेल निगम
Q3. TAL मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस, टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने भारत के __________ नामक पहले औद्योगिक-व्यक्त रोबोट की शुरुआत की है.
(a) BRAVO
(b) CHARLIE
(c) TITAN
(d) BRABO
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. आरबीआई ने बैंकों को रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) या इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनवीवीएस) की यूनिट कैपिटल में _________ तक के निवेश की अनुमति दी दे है.
(a) 20%
(b) 12%
(c) 15%
(d) 14%
(e) 10%
Q5. फेसबुक का उपयोग करके विश्व का पहला बैंक अग्नोस्टिक इंस्टेंट फंड ट्रांस्फर प्लेटफॉर्म किसने लॉन्च किया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) सेंट्रल बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक
Q6. निवेश ब्रोकर के साथ पंजीकरण करते समय निवेशक द्वारा _________ खाता खोला जाता है.
(a) सावधि जमा खाता
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) डीमैट खाता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q7. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत का पहला मोबाइल एटीएम लॉन्च किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एसबीआई
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q8. पेरुमल मुरुगन के विवादास्पद ______ उपन्यास मधोरूबगान के अंग्रेजी अनुवाद ने साहित्य अकादमी के अनुवाद पुरस्कार 2016 जीता है.
(a) तेलुगू
(b) हिंदी
(c) तामिल
(d) बंगाली
(e) मराठी
Q9. ऐतिहासिक बोस्टन मैराथन को पूरा करने वाले पहले दृष्टिहीन भारतीय धावक का नाम बताईये हैं.
(a) सागर बहेती
(b) नौवल कुलकर्णी
(c) सौम्य वशिष्ठ
(d) शंकर आलम
(e) नूर शेख
Q10. 23 जून से 27 जून 2017 तक 2017 ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया था?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) रूस
(c) ब्राज़िल
(d) चीन
(e) भारत
Q11. राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है.
(a) 22 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 21 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
(e) 22 अप्रैल
Q12. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन है?
(a) अनंत कुमार
(b) कलराज मिश्रा
(c) अनंत गीते
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) रामविला पासवान
Q13. डेनमार्क की राजधानी क्या है?
(a) त्बिलिसी
(b) कोपेनहेगन
(c) कोनाक्री
(d) जिबूती
(e) रोज़ू
Q14. इंद्रावती बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा
Q15. दुनिया का पहला बिटकॉइन एटीएम कहाँ स्थित है –
(a) अमेरिका
(b) ब्राज़िल
(c) कनाडा
(d) यूके
(e) जापान