Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness for NABARD Assistant Manager...

General Awareness for NABARD Assistant Manager Exam: 20th April 2018

प्रिय पाठकों,

General Awareness for NABARD Assistant Manager Exam

Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.

Q1. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ______________ में सप्ताह भर चलने वाले 29 वें वार्षिक, विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (आईआईएफ) का उद्घाटन किया.
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) रुड़की
(d) ऋषिकेश
(e) नैनीताल
S1. Ans.(d)
Sol. Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat inaugurated the week-long 29th annual, world-famous International Yoga Festival (IYF) in Rishikesh’s Parmarth Niketan.

Q2. फिक्की(FICCI) से तात्पर्य फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री है. FICCI के अध्यक्ष है-
(a) रेशेश शाह
(b) प्रवीण सिंह
(c) रजनीश ठाकुर
(d) कमलेश नारायण सिंह
(e) संविद खन्ना
S2. Ans.(a)
Sol. FICCI stands for Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry. The President of FICCI is Rashesh Shah.

Q3. ग्लोबल फायरपॉवर इंडेक्स 2017 की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 133 देशों में, अपनी सैन्य शक्ति के लिए एक वैश्विक सूचकांक में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवी
(d) छठी
(e) सातवीं
S3. Ans.(b)
Sol. Out of 133 countries, India is ranked fourth on a global index for its military strength, only the United States, Russia and China are ranked above India on the list, according to the latest report of the Global Firepower index 2017.

Q4. निम्न में से कौन सा देश स्वयं की क्रिप्टोक्यूरेंसी को वैध मुद्रा के रूप में घोषित करने वाला पहला देश बन गया?
(a) समोआ
(b) पलाऊ द्वीप समूह
(c) मार्शल द्वीप समूह
(d) आइसलैंड
(e) सोलोमन द्वीप समूह
S4. Ans.(c)
Sol. The Marshall Islands is creating its own digital currency in a bid to raise money. In doing so it becomes the first country in the world to recognize a cryptocurrency as legal tender.

Q5. वित्तीय वर्ष 201-18 औसत सीपीआई मुद्रास्फीति कितनी है –
(a) 3.3 प्रतिशत
(b) 3.7 प्रतिशत
(c) 3.9 प्रतिशत
(d) 3.5 प्रतिशत
(e) 3.1 प्रतिशत
S5. Ans.(b)
Sol. Average CPI inflation seen at 3.7 per cent in 2017-18.

Q6. 2017-18 में कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में क्रमशः __________, ________ और ____________ की दर से वृद्धि की संभावना है.
(a) 2.1%, 4.4%, और 8.3%
(b) 2.1%, 4.4%, और 8.7%
(c) 2.1%, 4.6%, और 8.3%
(d) 2.8%, 4.4%, और 8.3%
(e) 2.2%, 4.5%, और 8.8%

S6. Ans.(a)
Sol. Agriculture, industry, and services sectors are expected to grow at the rate of  2.1%, 4.4%, and 8.3% respectively in 2017-18.

Q7. आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में कितना उद्योग विकास देखा गया है ()- 
(a) 4.4 प्रतिशत
(b) 4.1 प्रतिशत
(c) 4.6 प्रतिशत
(d) 4.9 प्रतिशत
(e) 4.3 प्रतिशत
S7. Ans.(a)
Sol. 2017-18 industry growth seen at 4.4 per cent in Economic Survey 2017-18.

Q8. भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक, लंबी अवधि के लिए यह मार्च 2018 के महीने में प्रत्येक मंगलवार, 31 दिनों तक अतिरिक्त परिवर्तनीय रेपो रेट ऑपरेशंस शुरू करेगा जो प्रत्येक _____________ के लिए होगा, ताकि बैंकों को अतिरिक्त तरलता सहायता प्रदान की जा सके.
(a) 10,000 करोड़ रुपये
(b) 15,000 करोड़ रुपये
(c) 20,000 करोड़ रुपये
(d) 25,000 करोड़ रुपये
(e) 30,000 करोड़ रुपये

S8. Ans.(d)
Sol. According to the Reserve Bank of India, it will conduct additional variable rate repo operations for longer tenors up to 31 days every Tuesday in the month of March 2018 for Rs 25,000 crore each to provide additional liquidity support to banks.

Q9. उस नेता का नाम बताएं जो त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
(a) तथागत रॉय
(b) बीपलब कुमार देब
(c) कॉनरोड संगमा
(d) टी आर ज़िलिंग
(e) लाल थानावाला
S9. Ans.(b)
Sol. Biplab Kumar Deb is the chief minister of Tripura. Jishnu Devvarma has been named for Deputy Chief Minister.

Q10. गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम 11 का ब्रांड एंबेसडर बनने वाले खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) भाईचग भूटिया
(b) विराट कोहली
(c) महेन्द्र सिंह धोनी
(d) गौतम गंभीर
(e) सरदार सिंह
S10. Ans.(c)
Sol. Mahendra Singh Dhoni has become a brand ambassador of gaming platform Dream11. The former India Test skipper had led the country to a famous triumph in the inaugural World T20 Championship in 2007.

Q11.  निम्न में से किस शहर में, भारत की पहली हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा हाल ही में शुरू की गयी?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
(e) पुणे

S11. Ans.(a)
Sol. India’s first helicopter taxi service was launched in Bengaluru to fly passengers from Kempegowda International Airport to Electronic City.

Q12. इंफाल शहर भारतीय राज्य _____ की राजधानी है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
(e) मणिपुर

S12. Ans.(e)
Sol. The city of Imphal is the capital of the Indian state of Manipur. Ruins of the Palace of Kangla, the royal seat of the erstwhile Kingdom of Manipur, are in the city center, surrounded by a moat.

Q13. जीवन बीमा निगम एक भारतीय राज्य-स्वामित्व वाली बीमा समूह और निवेश कंपनी है जिसका मुख्यालय ______ में है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) हैदराबाद
S13. Ans.(b)
Sol. Life Insurance Corporation of India (LIC) is an Indian state-owned insurance group and investment company headquartered in Mumbai. It is the largest insurance company in India. The Life Insurance Corporation of India was founded in 1956 when the Parliament of India passed the Life Insurance of India Act that nationalized the private insurance industry in India.

Q14. शाँगटोंग-कर्चम हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (450 मेगावाट) एक रन-ऑफ-नदी योजना, जो कि निम्नलिखित में से किस राज्य के किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उत्तर प्रदेश
S14. Ans.(a)
Sol. Shongtong Karchham Hydro Electric Project, a run-of-river scheme, on the river Satluj in Distt. Kinnaur of HP, envisages construction of 102.50 m long diversion barrage, near village Powari, to divert 406 cumecs discharge to four sedimentation chambers, each 300 m long.

Q15. निम्नलिखित में से किस बैंक/बैंको पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) वर्गीकरण मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए और (KYC) मानकों के उल्लंघन का दोषी मानते जुर्माना लगाया है.?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)

S15. Ans.(d)
Sol. The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a penalty of Rs 3 crore on private sector Axis Bank for violation of non-performing asset (NPA) classification norms, and Rs 2 crore on state-run Indian Overseas Bank (IOB) for not complying with the Know Your Customer (KYC) regulations.



General Awareness for NABARD Assistant Manager Exam: 20th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1      General Awareness for NABARD Assistant Manager Exam: 20th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
General Awareness for NABARD Assistant Manager Exam: 20th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Print Friendly and PDF