Latest Hindi Banking jobs   »   GA Questions for Canara Bank PO...

GA Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.


Q1. देश ने 26 जनवरी को राजपथ, नई दिल्ली में अपना 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया. गणतंत्र दिवस पर कितने आसियान देशों के प्रमुख चीफ गेस्ट थे?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
(e) 12

Q2. राष्ट्रपति ने हाल ही में 85 व्यक्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है. गुलाम मुस्तफा खान को _____________ क्षेत्र में पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
(a) साहित्य और शिक्षा
(b) कला (संगीत)
(c) लोक-कार्य
(d) कला (चित्रकारी)
(e) अन्य (आध्यात्मिकतावाद)

Q3. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के रक्षा कर्मी का नाम बताइए जिन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च शूरवीर पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया गया.
(a) अरविंद पारिख
(b) अभय बैंग
(c) सुधांशु बिस्वास
(d) ज्योति प्रकाश निराला
(e) अरुप कुमार दत्ता

Q4. हाल में घोषित पद्म पुरस्कार 2018 में, पद्म भूषण से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया?
(a) दोनों (b) और (d)
(b) पंकज आडवाणी
(c) विराट कोहली
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
(e) दोनों (c) और (d)

Q5. OBOPAY ने घोषणा की है कि कंपनी ने आरबीआई से पीपीआई के लिए देश में एक अर्ध-बंद लूप वॉलेट संचालित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है. PPI में “I” का क्या अर्थ है?
(a) Initial
(b) International
(c) Installment
(d) Instrument
(e) Investment

Q6. सेक्टरल नियामक आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों के लिए गुजरात-आधारित गिफ्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) से अपतटीय कारोबार करने के लिए नियम जारी किए हैं. आईआरडीए का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) कोलकाता

Q7. जनवरी 2018 में सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के नए आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था का __________ विस्तार होगा.
(a) 6.1%
(b) 6.3%
(c) 6.7%
(d) 6.9%
(e) 6.5%

Q8. भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की पहली महिला अध्यक्ष चुने जाने वाली अनुभवी बैंकर का नाम बताएं.
(a) शिखा शर्मा
(b) चंदा कोचर
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) आइशा दे सेक्वीरा
(e) उषा अनंतसुब्रमण्यन

Q9. भारत का मूल संविधान ____________ द्वारा लिखा गया था.
(a) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(b) बी एन. राऊ
(c) के.एम. मुंशी
(d) दुर्गा दास बसु
(e) फ्रैंक एंथोनी

Q10. फ्लोटिंग मार्केट प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मेट्रो बनने वाले शहर का नाम बताएं.
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
(e) पणजी

Q11. उस राज्य सरकार का नाम बताइए जिसने ‘महात्मा गांधी सरबत विकास योजना’ (एमजीएसवीवाई) के अंतर्गत लाभों वितरण शुरू किया जिसका लक्ष्य समाज के व्यथित वर्गों के समावेशी विकास है.
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) गुजरात
(e) सिक्किम

Q12. वियतनाम की संसद का क्या नाम है
(a) नेशनल असेंबली
(b) कांग्रेस
(c) फ़ेडरल असेंबली
(d) हाउस ऑफ़ असेंबली
(e) नेशनल पार्लियामेंट

Q13. कोडासल्ली बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) कर्नाटक

Q14. न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय (एनडीबी) निम्नलिखित में से शहर में स्थित है? 
(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) जोहानसबर्ग
(d) शंघाई
(e) रियो डी जनेरियो

Q15. वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि भुगतान बैंक और लघु वित्त बैंक अपने ग्राहकों को ____________ नामक सामाजिक सुरक्षा योजना प्रदान करेंगे.
(a) डिजिटल इंडिया योजना
(b) अटल पेंशन योजना
(c) प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
(d) प्रधान मंत्री जन धन योजना
(e) प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना




GA Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1GA Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1