Latest Hindi Banking jobs   »   GA Questions Asked In IBPS Clerk...

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Section of IBPS Clerk Mains 2022)

 

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Section of IBPS Clerk Mains 2022) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains 2022: जैसा कि आप सभी जानते है बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 25 जनवरी 2022 को IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Mains Exam 2022) का सफल आयोजन किया हैं. इस आर्टिकल में हम आपको IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains 2022) की पूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिससे आपको बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.  

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Mains Exam 2022) में शामिल हुए उम्मीदवारों के अनुसार, सामान्य जागरूकता (General Awareness) सेक्शन का स्तर Moderate यानि मध्यम था. इस सेक्शन में अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स से पूछे गए थे. आइए अब हम आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 में पूछे गए सभी सामान्य जागरूकता प्रश्नों (Complete Detail of GA Questions Asked in IBPS Clerk Mains 2022) को देखते हैं:

GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains Exam 2022:

  • PCA में कौन सा बैंक शामिल है?
  • USSD का फुल फॉर्म क्या है: Unstructured Supplementary Service Data
  • ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन से संबंधित प्रश्न?
  • गरीब कल्याण योजना विस्तार अवधि: दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक
  • स्पिनी किस प्रकार का मार्केट ई-प्लेस? पुरानी कारों को खरीदें और बेचने
  • इलेक्ट्रिक वाहन के लिए विश्व बैंक और एसबीआई का सहयोग: नीति आयोग
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक किस अधिनियम/अनुसूची के तहत आया: भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची.
  • ADB ने भारत को कोविड -19 वैक्सीन के लिए ऋण दिया: $1.5 बिलियन का ऋण
  • वर्तमान SLR क्या है? – 18%
  • HARBINGER 2021 की थीम ‘स्मार्ट डिजिटल पेमेंट्स’ है.
  • सबसे बड़ा रबर उत्पादन राज्य: केरल.
  • भारतीय वन्यजीव संस्थान की स्थापना: देहरादून.
  • नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा किस कंपनी द्वारा भागीदार है? ज्यूरिख हवाई अड्डा.
  • PLI योजना- सोलर सेल विस्तारित राशि? मौजूदा ₹4,500 करोड़ से ₹24,000 करोड़.
  • सौर चरखा मिशन? सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
  • चौथी पनडुब्बी INS Vela किस श्रेणी की पनडुब्बी? कलवारी श्रेणी की पनडुब्बियां
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए CRAR?
  • तीसरा सबसे बड़ा महाद्वीप? – उत्तरी अमेरिका
  • 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक प्रदूषण घनत्व वाला राज्य? – पश्चिम बंगाल
  • पेटीएम आईपीओ राशि? – ₹ 8,300 करोड़
  • भारत में कितने अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान हैं? – 29
  • तिमाही-2 में अब तक का सबसे अधिक लाभ कौन से संस्थान?
  • खुदा बख्शा पुस्तकालय स्थित है? पटना, बिहार
  • एनडीबी दूसरा नाम? ब्रिक्स बैंक
  • क्यूआर कोड?
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हाल ही में कौन सी बैंकएश्योरेंस कंपनी है? बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
  • RBI retail Directs?
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family health survey) से संबंधित प्रश्न
  • ESG stands for Environmental, Social, and Governance.
  • CAPF से संबंधित प्रश्न
  • व्यापार सूत्र पुस्तक (Business Sutra Book)? देवदत्त पटनायक
  • जनजाति गौरव दिवस/बिरसा मुंडा दिवस: 15 नवंबर.
  • किस राज्य में इनर लाइन परमिट प्रणाली की आवश्यकता नहीं है: सिक्किम
  • इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड?
  • किस वर्ष बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था: 1973



Read the complete IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2022: Click Here

Also Check

IBPS PO Mains Exam Analysis 2022: Video Analysis


GA Questions Asked In IBPS Clerk Mains 2022: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Section of IBPS Clerk Mains 2022) | Latest Hindi Banking jobs_4.1