Q1. “फ्यूचर ऑफ़ इंडिया” पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) बिमल जलन
(b) दीपक चोपड़ा
(c) अनुराग माथुर
(d) अमिताव घोष
(e) खुशवंत सिंह
Q2. मूर्तिदेवी पुरस्कार प्रतिवर्ष निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) फिल्में
(c) पत्रकारिता
(d) संगीत
(e) कला
Q3. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कहाँ स्थिति है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) केरल
Q4. भारत में बनायीं
गयी पहली रंगीन फिल्म कौन सी थी?
गयी पहली रंगीन फिल्म कौन सी थी?
(a) मधुमती
(b) मुगल-ए-आजम
(c) आन
(d) दो
बीघा जमीन
बीघा जमीन
(e) किसान कन्या
Q5. निम्नलिखित
पुस्तकों में से कौन सी किश्वर देसाई द्वारा लिखी गयी है?
पुस्तकों में से कौन सी किश्वर देसाई द्वारा लिखी गयी है?
(a) The Red Devil
(b) Witness the Night
(c) Tonight This Savage Rite
(d) Earth and Ashes
(e) Fall of Darkness
Q6. ऑल इंडिया रेडियो, अपने मूल नाम, इंडियन
ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के साथ कब कार्यरत हुई थी?
ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के साथ कब कार्यरत हुई थी?
(a) 1927
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1947
(e) 1930
Q7. सर सी.वी. रमन को किस पर अपने काम के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
था:
था:
(a) प्रकाश प्रकीर्णन
(b) रेडियो-ऐक्तिविटी
(c) क्रायोजेनिक्स
(d) ध्वनिमान
(e) परमाणु संलयन
Q8. अराकान योमा कहाँ पर स्थित हिमालय का
विस्तार है?
विस्तार है?
(a) बलूचिस्तान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) कश्मीर
(e) भूटान
Q9. ‘लीग ऑफ नेशंस‘
का गठन कब किया गया था?
का गठन कब किया गया था?
(a)1920
(b)1919
(c)1921
(d)1922
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. किसके अंतिम संस्कार स्थल को “शक्ति स्थल” के रूप में नाम दिया गया है?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी
(e) महात्मा गांधी
Q11. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह पर कौन सा जानवर है?
(a) शेर
(b) तेंदुआ
(c) पैंथर
(d) हाथी
(e) बाघ
Q12. “वोर्शिप्पिंग फाल्स गॉड” पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) सलमान रुश्दी
(b) विक्रम सेठ
(c) अरुंधति रॉय
(d) अरुण शौरी
(e) किश्वर देसाई
Q13. भारत रत्न
पुरस्कार का सम्मान पाने वाली
पहली महिला कौन थी?
पुरस्कार का सम्मान पाने वाली
पहली महिला कौन थी?
(a) मदर टेरेसा
(b) इंदिरा गांधी
(c) लता मंगेशकर
(d) सरोजिनी नायडू
(e) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
Q14. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन(यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस (फ्रांस)
(b) जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
(c) न्यूयॉर्क (यूएसए)
(d) बैंकाक (थाईलैंड)
(e) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
Q15. पाक जलडमरूमध्य किसे अलग करता है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और अफगानिस्तान
(e) इनमें से कोई नहीं




Prime Minister of India: भारत के प्रधानम...
Top 10 Ancient Trade Routes: आज भी चालू ...
Solar vs Lunar Eclipse: जानिए क्या है सौ...


