Q1. पोलियो वैक्सीन को विकसित करने का श्रेय किसे जाता है …?
(a) अल्ब ई. सबिन
(b) जे.एल. बैरर्ड
(c) जे. पर्किंस
(d) जोन्स सॉक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. मेघालय की मुख्य फसल क्या है …?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) जौ
(d) गन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज क्या हैं …?
(a) तांबा और ग्रेफाइट
(b) चूना पत्थर और डोलोमाइट
(c) रॉक फॉस्फेट और डोलोमाइट
(d) दोनों (a) और (c)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. पर्यावरण संबंधी समस्याओं का सामना कर रही लोकटक झील ________ में स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) केरल
(c) असम
(d) मणिपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के न्यायाधीशों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 10
(c) 8
(d) 12
(e) 11
Q6. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) शिलांग
(b) कोलकाता
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम
Q7. किस शहर को नवाबों का शहर भी कहा जाता है?
(a) मदुरै
(b) लखनऊ
(c) ग्वालियर
(d) बिजनौर
(e) जैसलमेर
Q8. इजरायल की संसद का क्या नाम है?
(a) मोनार्च्य
(b) कांग्रेस
(c) सुप्रीम पीपल्स असेंबली
(d) सेमास
(e) नेसेट
Q9. नाथपा झाकरी बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
(e) झारखंड
Q10. सिडबी का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में है?
(a) बेंगलूर
(b) कोलकाता
(c) लखनऊ
(d) पुणे
(e) मुंबई
Q11. डेनमार्क की मुद्रा क्या है?
(a) लिटास
(b) क्रोन
(c) कुना
(d) कोरुना
(e) टेंग
Q12. बंधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) गुजरात
Q13. पुलिकिकली निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
(e) गुजरात
Q14. जयकवाडी बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरला
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा
Q15. फ्लेमिंगो फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) इनमें से कोई नहीं