प्रिय पाठकों,
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. थॉमस कप … से संबंधित है?
(a) बिलियर्ड्स
(b) टेबल टेनिस
(c) लॉन टेनिस
(d) बैडमिंटन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. उत्तर प्रदेश उत्तर में __________________ से घिरा हुआ है.
(a) नेपाल
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) दिल्ली
(e) राजस्थान
Q3. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कुल संख्या क्या है …?
(a) 15
(b) 10
(c) 8
(d) 12
(e) 11
Q4. वास्को-डी-गामा का मकबरे … में स्थित है?
(a) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
(b) कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
(c) कोच्चि (केरल)
(d) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
(e) नई दिल्ली
Q5. यूएनओ दिवस कब मनाया जाता है …?
(a) 20 जुलाई
(b) 14 नवंबर
(c) 12 फरवरी
(d) 27 जून
(e) 24 अक्टूबर
Q6. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
(a) ब्रुसेल्स
(b) पेरिस
(c) लंदन
(d) रोम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. अरुणाचल प्रदेश की मुख्य फसलें कौन सी हैं?
(a) चावल, मक्का, बाजरा, गेहूं, सरसों
(b) चावल, तंबाकू, तिलहन, जूट, कपास
(c) चाय, जूट, चावल, कपास, रेशम
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. सबसे अधिक शहरी आबादी वाला राज्य कौन सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गोवा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तर प्रदेश
Q9. ग्रीन पार्क, खेल स्टेडियम कहां स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) कटक
(c) कानपुर
(d) पटियाला
(e) मुंबई
Q10. यहूदी धर्म की पूजा का स्थान क्या है?
(एक गिरिजाघर
(b) सिनेगॉग
(c) मठ
(d) मंदिर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है …?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) बैंगलोर
Q12. मुगल वंश के अंतिम शासक कौन थे …?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
(e) बहादुरशाह ज़फर
Q13. मेलाघाट बाघ रिज़र्व कहाँ स्थित है …?
(a) उड़ीसा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q14. अधिकतम शहरों वाला राज्य कौन सा है…?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
(e) महाराष्ट्र
Q15. राष्ट्रीय संग्रहालय … में स्थित है?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता
You may also like to Read: