Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.
Q1. विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतर्राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य से संबंधित है. इसकी स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1992
(d) 1913
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. मिथिला पेंटिंग (जिसे मधुबनी चित्रकला भी कहा जाता है) किस राज्य के मिथिला राज्य में प्रचलित है?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) ओडिशा
(e) बिहार

Q3. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के संवृद्धि और विकास में सहायता करना है. सिडबी का मुख्यालय कहां पर है.
(a)मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई

Q4. लियोनेल मेस्सी एक पेशेवर फुटबॉलर है जो निम्न में से किस देश के लिए फॉरवर्ड खेलता है?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) पुर्तगाल
(d) नीदरलैंड्स
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए SAARC, अपने चार्टर, शिखर सम्मलेन घोषणा, गतिविधि, घटना और प्रकाशन प्रदान करता है. SAARC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) South Asian Assistant for Regional Cooperation
(b) Summit Asian Association for Regional Cooperation
(c) South African Association for Respective Cooperation
(d) South Asian Association for Regional Cooperation
(e) South Asian Association for Regional Co-operative

Q6. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) एक संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम है, इसका मुख्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क, यूएसए
(c) नैरोबी, केन्या
(d) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(e) ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Q7. दलीप ट्रॉफी भारत की भौगोलिक क्षेत्र की टीमों के बीच खेले जाने वाली एक घरेलू प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिता है. दलीप ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) फ़ुटबॉल
(b) टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) क्रिकेट
(e) गोल्फ़

Q8. तेल निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) _______ में एक समझौते पर हस्ताक्षर के साथ बगदाद, इराक में स्थापित किया गया था?
(a) सितंबर 1960
(b) जुलाई 1948
(c) अक्टूबर 1945
(d) जून 1913
(e) फरवरी 1956

Q9. एन. बिरेन सिंह निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
(e) नगालैंड

Q10. ईरान फ़ारसी (अरब) खाड़ी पर एक इस्लामी गणराज्य है जो फ़ारसी साम्राज्य से जुड़ी ऐतिहासिक स्थलों के साथ है. ईरान की मुद्रा क्या है?
(a) दीनार
(b) सोम
(c) अफगानी
(d) दिर्हाम
(e) रियाल

Q11. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है…?
(a) मॉन्ट्रियल
(b) सिएटल
(c) जिनेवा
(d)दि हेग
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q12. जोग फ़ॉल्स किस राज्य में स्थित है…….?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) कर्नाटक

Q13. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) बंगलोर
(e) नागपुर

Q14. हंगरी की मुद्रा क्या है?
(a) लिटास
(b) यूरो
(c) ड्रम
(d) शेकेल
(e) फ़ोरिंट

Q15. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य/संघ शासित प्रदेशों में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दमन और दीव
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
(e) केरल



You may also like to Read:

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1