Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. पुस्तक “व्हाट वेंट रॉंग एंड वाई” के लेखक कौन है?
(a) सुषमा स्वराज
(b) सोनिया
गांधी
(c) शैला निगार
(d) किरण बेदी
(e) अरुंधती
भट्टाचार्य

Q2. निम्न में से
कौन सी दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है
?
(a) धौलागिरी
(b) कंचनजंगा
(c) K2
(d) नंदा देवी
(e) माउंट
एवेरेस्ट
Q3. आर्थिक विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहाँ से
दिया जाता है
?
(a) स्टॉकहोम
(b) वाशिंगटन
(c) जिनेवा
(d) ओस्लो
(e) लंदन
Q4. किस भारतीय राज्य में सबसे बड़ा समुद्र तट है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु
(e) गुजरात
Q5. आत्मकथा,
‘दी इंडियन स्ट्रगल’ के लेखक कौन है?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) सुभाष चंद्र
बोस
(c) चित्तरंजन
दास
(d) सरदार
वल्लभभाई पटेल
(e) भगत सिंह
Q6. उपन्यासकार,
श्री सलमान रुश्दी को किसके द्वारा “नाइट” की उपाधि से सम्मानित
किया गया था
?
(a) महारानी
एलिजाबेथ द्वितीय
(b) मूल्य
चार्ल्स
(c) श्री गॉर्डन
बढ़ी
(d) श्रीमती
मार्गरेट थैचर
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q7. मधुबनी‘, लोक चित्रों की एक शैली है, यह निम्नलिखित में
से किस राज्य में लोकप्रिय है
?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर
प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) हरियाणा
Q8. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित
में से किस राज्य सरकारों का कारोबार नहीं करता है
?
(a) नगालैंड
(b) असम
(c)
जम्मू-कश्मीर
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़
Q9. भारत में मशरूमरॉक कहाँ पाया जा सकता है?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) थार
रेगिस्तान
(d) सतपुड़ा रेंज
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q10. ललिता कला
अकादमी किस को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है:
(a) ललित कला
(b) साहित्य
(c) संगीत
(d) नृत्य और नाटक
(e) थियेटर
Q11. जी -15 _________ का एक समूह है?
(a) विकसित
देशों
(b) विकासशील
देशों
(c) कंपनी
(d) गुटनिरपेक्ष
विकासशील देशों
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q12. एक अनुसूचित
बैंक वह है जिसमें निम्न में से क्या शामिल है
?
(a) बैंककारी
विनियमन अधिनियम की द्वितीय अनुसूची
(b) संविधान की
द्वितीय अनुसूची
(c) भारत
रिज़र्व बैंक अधिनियम की द्वितीय अनुसूची
(d) भारतीय स्टेट
बैंक अधिनियम की द्वितीय अनुसूची
(e) उपरोक्त में
से कोई
Q13. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा
एजेंसी का मुख्यालय कहाँ है
?
(a) जिनेवा
(b) पेरिस
(c) ब्रुसेल्स
(d) वाशिंगटन
(e) वियना
Q14. भारतीय रिजर्व
बैंक का प्रतीक है
(a) अशोक स्तंभ की
राजधानी
(b) पैसे के एक
पर्स के साथ कुबेर
(c) एक ताड़ के
पेड़ के आगे बाघ
(d) एक रक्षात्मक
स्थिति में बैठा एक कुत्ता
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q15. निम्नलिखित से
कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है
?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) चीनी जनवादी
गणराज्य
(c) जापान
(d) यूक्रेन
(e) भारत

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1