Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. शिलोंग पूर्वोत्तर भारत में स्थित एक हिल स्टेशन है और यह किस राज्य की राजधानी है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. टिहरी बांध भारत में सबसे ऊंचा बांध है और दुनिया में स्थित दसवां सबसे ऊंचा बांध है, यह कहाँ स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) महाराष्ट्र

Q3. चीन, पूर्वी एशिया में एक साम्यवादी राष्ट्र, दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. चीन की मुद्रा क्या है?
(a) येन
(b) तक
(c) रेनमिनबी
(d) डॉलर
(e) रैंड

Q4. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के विकास और उन्नति में सहायता करना है. सिडबी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1982
(b) 1949
(c) 1956
(d) 1981
(e) 1990

Q5. पूर्व महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को समर्पित भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 05 सितंबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 24 अक्टूबर
(e) 29 अगस्त

Q6. विजया बैंक भारत में उपस्थिति के साथ एक मध्यम आकार का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक है. यह भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है. विजया बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) The Name you can bank upon
(b) Tradition of trust
(c) A friend you can bank on
(d) The Banker to Every Indian
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. उत्तर कोरिया, आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के रूप में जाना जाता है, यह पूर्वी एशिया के कोरियाई प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित एक देश है. उत्तर कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) सियोल
(b) बीजिंग
(c) बैंकाक
(d) टोक्यो
(e) प्योंगयांग

Q8. UNIDO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जो गरीबी में कमी, समावेशी वैश्वीकरण और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देती है. UNIDO का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क, अमेरिका
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) लंदन, ब्रिटेन
(e) टोक्यो, जापान

Q9. लातविया लिथुआनिया और एस्टोनिया के बीच बाल्टिक समुद्र पर एक देश है, जो अपनी मजबूत राष्ट्रीय पहचान, विविध संस्कृति, आधुनिक शहरों और व्यापक समुद्र तटों, घने विशाल जंगलों के परिदृश्य के लिए जाना जाता है. लातविया का राजधानी शहर क्या है?
(a) डमस्कस
(b) हवाना
(c) बांदर सेरी बेगवान
(d) रीगा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. दढ़वा राष्ट्रीय उद्यान किसकी तेराई में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक

Q11. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संस्था है, यह कहाँ पर आधारित है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) भारत
(e) जर्मनी

Q12. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील कौन सी है:
(a) डल झील
(b) चिल्का झील
(c) फतेहपुर सागर झील
(d) मानसरोवर
(e) आंचर झील

Q13. सतलज घाटी में निम्न में से कौन सा पास है?
(a) नाथू ला
(b) जेलेप ला
(c) शेराबातांगा
(d) शिपकी ला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक डॉ. हरिवंश राय भचन द्वारा लिखी गई है?
(a) चिदंबरा
(b) कपाला कुंडला
(c) कामयनी
(d) अनुभूतियन
(e) सतरंगीनी

Q15. ओट्टो हन किस आविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) परमाणु बम
(b) टेलीविजन
(c) एक्स-रे
(d) मिनर का सेफ्टी लैंप
(e) भाप का इंजन
                                                             

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1