Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for Banking Exams

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for Banking Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है
Q1. छत्तीसगढ़ का राज्यपाल कौन है?
(a) डॉ. नजमा ए. हैपुतला
(b) बलरामजी दास टंडन
(c) ओमप्रकाश कोहली
(d) एन एन वोहरा
(e) वजूभाई वाला

Q2. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान सड़क परिवहन और राजमार्ग नौवहन मंत्री कौन है?
(a) मनोहर पर्रिकर
(b) कलराज मिश्रा
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) नितिन जयराम गडकरी
(e) अनंत गीते

Q3. अर्जेंटीना की राजधानी क्या है?
(a) नसाऊ
(b) ब्रिजटाउन
(c) येरेवन
(d) ब्यूनस आयर्स
(e) मनामा

Q4. सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
(e) राजस्थान

Q5. विश्व पर्यटन दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख पर मनाया जाता है?
(a) 16 सितंबर
(b) 27 अप्रैल
(c) 27 सितंबर
(d) 3 अक्टूबर
(e) 30 फरवरी

Q6. देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोझीकोड
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम

Q7. कौन सा शहर अरब सागर की रानी के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मदुरै
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) पांडिचेरी
(d) सिलीगुड़ी
(e) कोची

Q8. म्यांमार की संसद का नाम _______ है.
(a) राजशाही
(b) कांग्रेस
(c) एडस्कुस्ता
(d) सेमास
(e) पाइथु हल्टाव

Q9. दन्तिवाड़ा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) गुजरात
(e) पंजाब

Q10. रूस के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) व्लादिमीर पुतिन
(b) विक्टर चेरनोर्मार्डिन
(c) बोरिस येल्तसिन
(d) दिमित्री मेदवेदेव
(e) अलेक्सेंडर रुत्स्कॉय

Q11. थाईलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) पेसो
(b) बहत
(c) लिलांगेनी
(d) कोरुना
(e) क्रोना

Q12. मुंदथुथुरई वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) गुजरात

Q13. लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
(e) गुजरात

Q14. मैथॉन बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा

Q15. चंद्रजी राम खेल परिसर निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोच्चि
(c) दिल्ली
(d) सैफ़ाई
(e) कोलकाता


You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for Banking Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for Banking Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for Banking Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1