Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. प्रसिद्ध पुस्तक ‘जनरल थ्योरी ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी’ किसके द्वारवा लिखी गयी है?
(a) जे बी सेय
(b) जे एम कीन्स
(c) अमर्त्य सेन
(d) केयर्नक्रॉस
(e) जस्टिन मार्क कूपर

Q2. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय पथ को क्या कहा जाता है?
(a) कोंकण
(b) कोरोमंडल
(c) पूर्वी तट
(d) मालाबार तट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. नोबेल पुरस्कार किस देश द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) रूस
(d) स्वीडन
(e) जर्मनी
Q4. केरल के राजा रवि वर्मा एक प्रतिष्ठित _________ थे.
(a) नृतक
(b) चित्रकार
(c) कवि
(d) गायक
(e) संगीतकार
Q5. गांधीजी के पसंदीदा भजन ‘तेनेकहिया को वैष्णवजन
के लेखक कौन है?
(a) पुरन्दर दास
(b) श्यामल भट्ट
(c) नरसी मेहता
(d) संत ज्ञानेश्वर
(e) सुंदर दास
Q6. सबसे ऊंचा भारतीय झरना कौन सा है?
(a) बरेहीपानी फॉल्स
(b) थलैयार फॉल्स
(c) नोहसंगिठिङ्ग फॉल्स
(d) मीनमुट्टी फॉल्स
(e) कुंचिकल फॉल्स
Q7. मानव सेवा पुरस्कार किसकी स्मृति में स्थापित किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) राजीव गांधी
(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(e) महात्मा गांधी
Q8. एक गुंबद के आकार की एक अर्द्ध परिपत्र संरचना छत बुद्ध के पवित्र
अवशेष पर
किसके रूप में जाना जाता है?
(a) स्तूप
(b) शिलालेख
(c) खंभे
(d) पत्थर का खंभा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य कितने
समय के लिए
चुने गए हैं?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) छह माह
(e) पांच वर्ष
Q10. निम्न में से कौन सा महाद्वीप सबसे छोटा है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) एशिया
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q11. भारत संयुक्त
राष्ट्र में
कब शामिल हुआ था?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1954
(e) 1948
Q12. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ है?
(a) जिनेवा
(b) लंदन
(c) वियना
(d) रोम
(e) हेग
Q13. भारतीय मुद्रा की दशमलव प्रणाली कब शुरू हुई
थी?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1957
(d) 1960
(e) 1967
Q14. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) किस वर्ष में शुरू
किया गया था
?
(a) 1984
(b) 1994
(c) 1995
(d) 1996
(e) 1997
Q15. अंत्योदय अन्न योजना किसके साथ जुड़ी
है:
(a) बंधुआ मजदूर की मुक्ति
(b) भारत में सांस्कृतिक क्रांति लाना
(c) कपड़ा मजदूरों की मांग
(d) गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान
(e) इनमें से कोई नहीं

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1