Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
 SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. किस राज्य में
मैकल रेंज स्थित है
(a) उत्तर प्रदेश
(b)राजस्थान
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
(e) हरियाणा

Q2. भारतीय मूल के
लेखक का नाम बताइए है जिसके उपन्यास
 द इनहेरिटन्स ऑफ लॉस’ को मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) विक्रम सेठ
(b) किरण देसाई
(c) सलमान रुश्दी
(d) वी एस नायपॉल
(e) टोनी कुशनेर
Q3. अर्थ समिट (सेव अर्थ) किसके द्वारा आयोजित किया
गया-
 
(a) UNESCO
(b) UNCED
(c) WHO
(d) UNICEF
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में
से किस गैर-भारतीय को “भारत रत्न” प्रदान किया गया
?
(a) मदर टेरेसा
(b) शेख मुजीबुर
रहमान
(c) नेल्सन मंडेला
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
(e) अरुणा असफ अली
Q5. ‘ऐजलेस बॉडी, टाइमलेस माइंड’
पुस्तक के लेखक कौन है
?
(a) वी एस नायपॉल
(b) दीपक चोपड़ा
(c) डोम मोरेस
(d) टोनी कुशनेर
(e) टॉम केरी
Q6. नाल्लामाला हिल्स किस राज्य में स्थित हैं 
(a) उड़ीसा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Q7. 1 दिसंबर को किस
रूप में मनाया जाता है
:
(a) भारतीय नौसेना
दिवस
(b) यूनिसेफ दिवस
(c) विश्व एड्स दिवस
(d) बाल दिवस
(e) युवा दिवस
Q8. ‘ग्लोबल 500′
पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों
के लिए प्रदान किया जाता है
?
(a) साहित्य
(b) चिकित्सा
(c) संगीत
(d) अंतर्राष्ट्रीय
शांति के प्रसार
 
(e) पर्यावरण संरक्षण
Q9. मास्टर पीस “हमसा दमयंती” किसने
चित्रित किया
(a) अंजॉली एला मेनन
(b) अभिनींद्रनाथ टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
(e) रवीन्द्रनाथ
टैगोर
Q10. NATO का पूर्ण नाम क्या है
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस कब मनाया जाता है
:   
(a) 8 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 27 जनवरी
(d) 15 अक्टूबर
(e) 23 जुलाई
Q12. किस भारतीय अखबार
के सबसे अधिक पाठक है
(a) दैनिक जागरण
(b) इंडियन एक्सप्रेस
(c) मलयालम मानोरामा
(d) दि हिन्दू
(e) हिन्दुस्तान
               
Q13. जमीनी रॉय ने खुद
को _________ के क्षेत्र में प्रतिष्ठित किया.
 
(a) बैडमिंटन
(b) पेंटिंग
(c) थिएटर
(d) मूर्तिकला
(e) संगीतकार
Q14. प्रसिद्ध
कार्यकर्ता मेधा पाटेकर किस आंदोलन से सम्बंधित है
(a) बेटी पढाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) वेट लैंड को
सुरक्षित रखें
(d) सेव टाइगर
(e) नर्मदा बचाओ आंदोलन
Q15. संयुक्त राष्ट्र
आधिकारिक तौर पर ________ में अस्तित्व में आया.
(a) जनवरी 1, 1972
(b) अक्टूबर 3, 1944
(c) अक्टूबर 24, 1945
(d) जून 26, 1945
(e) जुलाई 12, 1948

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com


Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1