प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. श्रीसैलम बांध, कृष्णा नदी पर ____________ राज्य में श्रीसैलम जिले में बना एक बांध है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. श्री स्वामी नारायण मंदिर, वाड़ताल; श्री लक्ष्मी नारायण देवगढ़ी का मुख्यालय वाड़ताल में एक मंदिर में स्थित है जिसमें तीन मुख्य मूर्तियाँ है –केंद्र में लक्ष्मी नारायण और रनछोड़ राय जी, दायें राधा कृष्ण जी की स्वामी नारायण जी के साथ, हरी कृष्ण जी के रूप में और बायें वासुदेव, धर्म और शक्ति स्थित है. यह मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
(e) हरियाणा
Q3. “द ड्रामेटिक डिकेड—द इंदिरा गाँधी इयर “, इस देश के 1970 के दशक के सबसे आकर्षक क्षणों में से एक पर केंद्रित है. यह किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) हामिद अंसारी
(c) ऐ पी. जे अब्दुल कलाम
(d) अरुण जेटली
(e) प्रणब मुखर्जी
Q4. जनेश्वर मिश्रा पार्क एक शहरी पार्क है जोकि ___________ में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
(e) ओडिशा
Q5. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन लेयर संरक्षण दिवस कब मनाया जाता?
(a) 05 सितंबर
(b) 30 सितंबर
(c) 16 सितंबर
(d) 05 अक्टूबर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, महाबोधि विहार, एक बौद्ध मंदिर है, जो निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) गुवाहाटी, असम
(b) देवघर, झारखंड
(c) पटना, बिहार
(d) दरभंगा, बिहार
(e) बोध गया, बिहार
Q7. फेडरल रिजर्व सिस्टम को फेडरल रिजर्व भी कहा जाता है और ___________ की केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) यूके
(d) अमेरीका
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q8. गुवाहाटी किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) सोन
(b) हुगली
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) तीस्ता
(e) गंगा
Q9. 6 अप्रैल, 1896 को, पहला आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन ____________ में किया गया जिसमे 14 देशों के एथलीटों ने भाग लिया.
(a) लंदन, यूके
(b) एथेंस, ग्रीस
(c) टोक्यो, जापान
(d) न्यू यॉर्क, यूएसए
(e) पेरिस, जापान
Q10. आईसीआईसीआई बैंक भारत में भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका पंजीकृत कार्यालय वडोदरा में है तथा कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, में स्थित है. ICICI से क्या तात्पर्य है?
(a) Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank
(b) Industrial Customer and Insurance Corporation of India Bank
(c) International Credit and Investment Corporation of Industrial Bank
(d) Indian Credit and Industrial Corporation of India Bank
(e) Industrial Core and Investment Company of India Bank
Q11. भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर कब अपनाया गया था-
(a) 1947
(b) 1950
(c) 1957
(d) 1960
(e) 1955
Q12. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना ………………. में हुई थी
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) नागपुर
(d) हैदराबाद
(e) बेंगलोर
Q13. गुरु शिखर किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तराखंड
Q14. “Midnight Diaries”, _________ की एक आत्मकथा है
(a) गेन्नेडी ज़्योगानोव
(b) मिखाइल गोर्बाचेव
(c) जॉर्ज डब्ल्यू. बुश
(d) बिल क्लिंटन
(e) बोरिस येल्तसिन
Q15. राज्य-प्रतीक भारत सरकार द्वारा कब अपनाया गया था-
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1954
(e) 1952
You may also like to Read: