Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi

प्रिय उम्मीदवार,

Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. केन्या हिंद महासागर पर समुद्र तट के साथ पूर्वी अफ्रीका में एक देश है. केन्या की मुद्रा है?
(a) रंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग

Q2. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता कितनी है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452
Q3. कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ रूपों में से एक है. यह नृत्य प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में से प्राचीन उत्तरी भारत के खानाबदोश मंडल से उत्पन्न हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़
Q4. 1914 में हस्ताक्षर किए गए एक संधि,शिमला समझौते के हिस्से के रूप में मैकमोहन लाइन ब्रिटेन और तिब्बत द्वारा स्वीकृत एक लाइन है. यह किस देश के बीच प्रभावी सीमा है??
(a) पाकिस्तान और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) नेपाल और चीन
(e) भारत और नेपाल
Q5. रॉक गार्डन जिसे नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, इसके संस्थापक नेक चंद, एक सरकारी अधिकारी थे जिन्होंने 1957 में अपने खाली समय में गुप्त रूप से उद्यान शुरू किया था.यह कहा स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) लक्षद्वीप
(d) पटना
(e) चंडीगढ़   
Q6. मुख्तार अब्बास नकवी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो वर्तमान में किसके केंद्रीय मंत्री हैं?
(a) महिला एवं बाल विकास
(b) विदेशी मामले
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास
(d) युवा मामले और खेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं.
Q7. एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECGC) भारत सरकार का एक उद्यम है जो भारत में निर्यातकों और बैंकों को निर्यात क्रेडिट बीमा सुविधा प्रदान करता है. ECGC बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु 
Q8. पेरू दक्षिण अमरीका में एक देश है जो अमेज़ॅन वर्षावन और एक प्राचीन इंकैन शहर की ऊंची एंडिस पहाड़ों ,माचू पिचू का एक भाग है. पेरू की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) पोर्ट लुइस
(c) डमस्कस
(d) रोम
(e) लीमा
Q9. इडुक्की बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में एक पेड़ियार नदी के किनारे एक दुर्गम वक्रता वाला आर्क बांध है जो दो ग्रेनाइट पहाड़ियों कुरवान और कुराठी के बीच एक संकीर्ण घाटी में है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(e) गुजरात
Q10. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मौजूदा अध्यक्ष कौन है?
(a) चंदा कोचर
(b) शिखा शर्मा
(c) रजनीश कुमार
(d) उषा अनंतसुब्रमण्यन
(e) नैना लाल किदवई

Q11. निम्नलिखित में से क्या रवींद्रनाथ टैगोर की रचना नहीं है?
(a) गीतांजलि
(b) चित्रांगदा
(c) दि कोर्ट डांसर
(d) कपला कुंडला
(e) गोरा
Q12. पुलित्जर पुरस्कार से क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है?
(a) विज्ञान और तकनीक
(b) पर्यावरण अध्ययन
(c) साहित्य और पत्रकारिता
(d) अंतर्राष्ट्रीय समझना
(e) अर्थशास्त्र
Q13. यूएन सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य किसे बनाया था?
(a) प्रत्येक महाद्वीप के एक प्रतिनिधि
(b) द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र देशों की पाँच प्रमुख शक्तियां
(c) प्रारंभिक संविधान में यूएन महासभा द्वारा निर्वाचित पांच सदस्य
(d) यू.एन. के संस्थापक सदस्य
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. प्रति वर्ष शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है
(a) 5 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 25 सितंबर
(e) 10 सितंबर
Q15. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है
(a) न्यूयॉर्क
(b) दि हेग
(c) पेरिस
(d) मास्को
(e) जिनेवा


You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1