Q1. विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवंबर
(b) 11 दिसंबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 1 जुलाई
(e) 21 जून
Q2. रूस अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
(a) 12 फ़रवरी
(b) 12 जून
(c) 9 अगस्त
(d) 11 दिसंबर
(e) 1 जुलाई
Q3. कब और कहाँ ओलंपिक में महिलाओं के लिए हॉकी शुरू किया गया था?
(a) 1908 लंदन में
(b) 1936 बर्लिन में
(c) 1980 मॉस्को में
(d) 1924 पेरिस में
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. अरुणाचल प्रदेश की मुख्य फसलें कौन सी हैं?
(a) चावल, मक्का, बाजरा, गेहूं, सरसों
(b) चावल, तंबाकू, तिलहन, जूट, कपास
(c) चाय, जूट, चावल, कपास, रेशम
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. सबसे अधिक शहरी आबादी वाला राज्य कौन सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गोवा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तर प्रदेश
Q6. भुन्तर हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) तिरुपति
(b) कुल्लू
(c) रायपुर
(d) गंगटोक
(e) आगरा
Q7. किस भारतीय शहर को ऑरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पानीपत
(b) पुरुलिया
(c) नागपुर
(d) मुंडी
(e) कोलकाता
Q8. ब्रिटेन के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन हैं?
(a) मैल्कम टर्नबुल
(b) जॉन हावर्ड
(c) थीरेसा मई
(d) जस्टिन ट्राउडू
(e) डेविड कैमरन
Q9. जयकवाडी बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q10. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) बेंगलूर
(e) नागपुर
Q11. तमिलनाडु में शिवकाशी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गिलास
(b) चमड़ा
(c) डायमंड
(d) आतिशबाजी
(e) वस्त्र
Q12. भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में आप ओंग जनजाति के लोगों से मिल सकते है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. भारत के प्रधान मंत्री राजीव गांधी, की हत्या की वर्ष में कर दी गई थी.
(a) 1 9 61
(b) 1991
(c) 1 9 81
(d) 1971
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. रवींद्रनाथ टैगोर को _______ के नाम से भी जाना जाता है.
(a) गुरुजी
(b) महमाना
(c) गुरुदेव
(d) नेताजी
(e) महात्मा
Q15. 1971 में स्थापित इंदिरा गांधी केंद्र परमाणु अनुसंधान केंद्र ________ में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोलकाता
(c) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(d) कल्पक्कम, चेन्नई
(e) गुजरात