Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi

प्रिय उम्मीदवार,

Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.


Q1. अमेज़न वर्षा वन कहाँ स्थित है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका 
(e) अफ्रीका

Q2. Q2. कावेरी डेल्टा के वेनेर सबबेसिन किस राज्य में स्थित है ………………..?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(e) महाराष्ट्र
Q3. स्कार्बरो शोल निम्नलिखित मे से किस स्थान में स्थित है?
(a) अरब सागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) दक्षिण चीन सागर
(d) हिंद महासागर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. क्षमता के आधार पर भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन सा है?
(a) राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(b) नरोरा परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(c) तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(d) मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. ‘The Banker to Every Indian’ किसकी टैगलाइन है…..?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं   
Q6. ‘Follow-on’ निम्नलिखित में से किस खेल में प्रयोग किया जाता है?
(a) बैडमिंटन
(b) टेनिस
(c) फ़ुटबॉल
(d) शतरंज
(e) क्रिकेट
Q7. पेड़ियार टाइगर रिजर्व, इडुक्की जिले के थाक्कडी में स्थित है, भारत में 27 बाघ रिजर्व में से एक है, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) नई दिल्ली
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
(e) महाराष्ट्र
Q8. SARFAESI अधिनियम एक भारतीय कानून है. यह बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को ऋण की वसूली के लिए आवासीय या वाणिज्यिक संपत्तियों की नीलामी करने की अनुमति देता है. SARFAESI में, F का अर्थ क्या है?
(a) Follow
(b) Financial
(c) Fill-up
(d) Forum
(e) Firstly
Q9. कर्नाटक के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) हंस राज भारद्वाज
(b) मृदुला सिन्हा
(c) वजूभाई रुदाभाई वैल
(d) पी सदाशिवम
(e) रामनाथ कोविंद
Q10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय ______________ में है
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) अहमदाबाद
Q11. किस राज्य में सेंचस जनजातियां पाई जाती है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) तमिलनाडु
Q12. उस्ताद अमजद अली खान किससे संबंधित है
(a) सरोद
(b) शहनाई
(c) सारंगी
(d) गिटार
(e) सितार
Q13. किस नदी पर “नारायणसेतु” बना हुआ है?  
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) महानदी
(d) गोदावरी
(e) यमुना
Q14. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्य कार्य है:
(a) उरुग्वे दौर समझौते को लागू करना
(b) सदस्य देशों के बहु-पार्श्व व्यापार संबंधों को सुगम बनाना और व्यापार नीतियों की समीक्षा करना
(c) व्यापार विवाद निपटान प्रक्रियाओं का प्रबंध करना
(d) विभिन्न देशों में व्यापार मेलों का आयोजन
(e) दोनों (b) और (c)
Q15. ‘उत्तर रामचरित’ किसके द्वारा रचित है – 
(a) हर्ष
(b) तुलसीदास
(c) भवभूति
(d) शूद्रक
(e) माघ
                                                                   


You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Frequently Asked questions of Static Awareness for IBPS Clerk Mains 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”