इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. असम के राज्यपाल कौन है?
(a) डॉ. नजमा ए. हैपुतला
(b) बलरामजी दास टंडन
(c) बनवारिलाल पुरोहित
(d) रामनाथ कोविंद
(e) जगदीश मुखी
Q2. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान वित्त मंत्री कौन है?
(a) मनोहर पर्रिकर
(b) कलराज मिश्रा
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) अरुण जेटली
(e) अनंत गीते
Q3. अंगोला की राजधानी है?
(a) नसाऊ
(b) वियना
(c) लुआंडा
(d) येरेवन
(e) मनामा
Q4. मानस वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) उड़ीसा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
(e) मणिपुर
Q5. सेना दिवस को किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 8 मई
(b) 17 अप्रैल
(c) 18 मार्च
(d) 15 जनवरी
(e) 24 फरवरी
Q6. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) भोपाल
(d) देहरादून
(e) कोची
Q7. किस शहर को मोती का शहर भी कहा जाता है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद
(d) विशाखापत्तनम
(e) सूरत
Q8. आइसलैंड की संसद का नाम __________है?
(a) शोरा
(b) कांग्रेस
(c) चैंबर ऑफ़ डेप्यूटी
(d) सबाबर
(e) अल्थिंग
Q9. धारोई बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) आंध्र प्रदेश
Q10. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक
Q11. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?
(a) मार्का
(b) रियाल
(c) लियोन
(d) कोरुना
(e) ताला
Q12. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
(e) गुजरात
Q13. घूमार निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
(e) गुजरात
Q14. उजीनी बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q15. सरदार पटेल स्टेडियम निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) रायपुर
(b) कोच्चि
(c) जयपुर
(d) मोटेरा
(e) कोलकाता