Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. इडामलायार [Idamalayar (Edamalayar)] हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजना एक 75 मेगावाट की डिजाइन क्षमता के साथ स्थापित एक हाइड्रो पावर प्लांट है, यह कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
(e) केरल
Q2. अंजली भागवत एक पेशेवर भारतीय है?
(a) क्रिकेटर
(b) फ़ुटबॉलर
(c) शूटर
(d) पहलवान
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q3. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या बस योग दिवस, प्रति वर्ष ……….. को मनाया जाता है और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होने की घोषणा की गई थी।
(a) 21 जून
(b) 24 अक्टूबर
(c) 10 दिसंबर
(d) मार्च 08
(e) 25 अप्रैल

Q4. बेल्जियम, पश्चिमी यूरोप में एक देश, मध्यकालीन पुराने शहरों, फ्लेमिश पुनर्जागरण वास्तुकला और यूरोपीय संघ और नाटो के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के लिए जाना जाता है। बेल्जियम की राजधानी कहां है?
(a) एथेंस
(b) ब्रसेल्स
(c) पेरिस
(d) ब्यूनस आयर्स
(e) लिस्बन

Q5. भारत में हरित क्रांति के पिता कौन हैं?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) एपीजे अब्दुल कलाम
(c) वर्गीस कुरियन
(d) जवाहरलाल नेहरू
(e) एमएस स्वामिनाथन

Q6. भारतीय रिजर्व बैंक को प्रभाव के साथ ________ को राष्ट्रीयकृत किया गया?
(a) 01 जनवरी 1921
(b) 01 जुलाई 1956
(c) 02 मई 1935
(d) 15 दिसंबर 1965
(e) 1 जनवरी 1949

Q7. राधा मोहन सिंह भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह किसके वर्तमान केंद्रीय मंत्री हैं?
(a) वित्त मंत्री
(b) ग्रह मंत्री
(c) नागरिक उड्डयन मंत्री
(d) कृषि मंत्री
(e) सूचना और प्रसारण मंत्री

Q8. बाईचुंग भूटिया सिक्किम-भूटिया वंश का एक भारतीय _________ है, जो एक स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं.
(a) फुटबॉलर
(b) क्रिकेटर
(c) पहलवान
(d) शूटर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. नीदरलैंड, उत्तर-पश्चिम यूरोप में एक देश, अपने फ्लैट परिदृश्य, नहरों, ट्यूलिप फ़ील्ड, पवन चक्कर और साइकिल चालन मार्गों के लिए जाना जाता है. नीदरलैंड की राजधानी क्या है?
(a) लंडन
(b) एम्स्टर्डम
(c) एथेंस
(d) कैनबरा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के एक संघ के लिए परिचित है. निम्न में से कौन सा उनमें से एक नहीं?
(a) रूस
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) इंडिया
(e) दक्षिण अफ्रीका

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा रबींद्रनाथ टैगोर का काम नहीं है?
(a) गीतांजलि
(b) चित्रांगदा
(c) कोर्ट डांसर
(d) कपला कुंडला
(e) गोरा

Q12. पुलित्जर पुरस्कार को किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है?
(a) विज्ञान और तकनीक
(b) पर्यावरण अध्ययन
(c) साहित्य और पत्रकारिता
(d) अंतर्राष्ट्रीय समझना
(e) अर्थशास्त्र

Q13. यूएन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य कौन बने थे?
(a) प्रत्येक महाद्वीप के एक प्रतिनिधि
(b) द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र देशों की पाँच प्रमुख शक्तियां
(c) प्रारंभिक संविधान में यू.एन. महासभा द्वारा निर्वाचित पांच सदस्य
(d) यू.एन के फंडिंग सदस्य
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. हर साल शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है
(a) 5 सितम्बर
(b) 15 सितम्बर
(c) 20 सितम्बर
(d) 25 सितम्बर
(e) 10 सितम्बर

Q15. यूनेस्को का मुख्यालय ________ में है.
(a) न्यूयॉर्क
(b) हेगा
(c) पेरिस
(d) मास्को
(e) जिनेवा

Print Friendly and PDF


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.