Q1. मध्य एशियाई देश कज़ाख़िस्तान एक पूर्व सोवियत गणराज्य का हिस्सा था, जो पश्चिम में कैस्पियन सागर से पूर्वी सीमा पर चीन और रूस के साथ अल्ताई पर्वत तक फैला है. कज़ाख़िस्तान की राजधानी क्या है?
(a) अस्ताना
(b) अश्गाबाट
(c) काबुल
(d) ताशकंद
(e) अंकारा
Q2. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय कार्य महिला दिवस कहा जाता है, यह कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 22 अप्रैल
(c) 08 मार्च
(d) 20 मार्च
(e) 7 अप्रैल
Q3. इंटरनैशनल बैंक फॉर रिकन्स्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो मध्य-आय वाले विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है. आईबीआरडी का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) टोक्यो, जापान
(c) नैरोबी, केन्या
(d) वॉशिंगटन डीसी, यूएसए
(e) ज्यूरिच, स्विटजरलैंड
Q4. सूर्य मंदिर कोनार्क के छोटे शहर में स्थित है, जो _________ में स्थित है.
(a) पुरी, ओडिशा
(b) देवघर, झारखंड
(c) नैनीताल, उत्तराखंड
(d) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(e) हैदराबाद, तेलंगाना
Q5. निम्नलिखित में से सतपुरा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q6. लैशराम सरिता देवी मणिपुर से एक भारतीय __________ है. वह एक राष्ट्रीय चैंपियन और हल्के वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन है.
(a) शूटर
(b) बॉक्सर
(c) क्रिकेटर
(d) पहलवान
(e) फ़ुटबॉलर
Q7. राम विलास पासवान बिहार से एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वर्तमान केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण के मंत्री हैं. पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष, आठ बार लोकसभा के सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद भी हैं. उनका वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र क्या है?
(a) बोकारो, झारखंड
(b) देहरादून, उत्तराखंड
(c) हाजीपुर, बिहार
(d) पानीपत, हरियाणा
(e) गोरखपुर, यूपी
Q8. बैंक ऑफ बड़ौदा एक भारतीय राज्य स्वामित्व की बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, इसका मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) वरोडारा
(e) चेन्नई 
Q9. एशियाई विकास बैंक एक क्षेत्रीय विकास बैंक है, इसकी स्थापना 19 दिसंबर को निम्न में से किस वर्ष में हुई थी? 
(a) 1945
(b) 1966 
(c) 1935
(d) 1949
(e) 1956
Q10. FICCI भारत में 1927 में स्थापित व्यावसायिक संगठनों का एक संघ है. FICCI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Fashion of International Chambers of Core and Industry
(b) Federation of Indian Customer of Course and Industry
(c) Federation of Indian Chambers of Commerce and India
(d) Federation of Indian Chambers of Course and Indus
(e) Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry 
Q11. महाराष्ट्र का राज्यपाल कौन हैं? 
(a) वी.पी. सिंह बदनोर 
(b) ओम प्रकाश कोहली 
(c) चेन्नामनेनी विद्यासागर राव
(d) एस.सी. जमीर 
(e) वी॰ षडमुखनाथन
Q12. नरेन्द्र मोदी सरकार में वर्तमान रसायन एवं उर्वरक मंत्री कौन है? 
(a) अनंतकुमार 
(b) कलराज मिश्र 
(c) अनंत गीते 
(d) रवि शंकर प्रसाद 
(e) रामविलास पासवान 
Q13. मिस्र की राजधानी क्या है? 
(a) तिब्लिसी
(b) काहिरा
(c) कॉनाक्री
(d) जिबूती
(e) रॉसेओ
Q14. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? 
(a) कर्नाटक 
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल 
(d) उत्तर प्रदेश 
(e) उत्तराखंड 
Q15. निम्नलिखित में से पृथ्वी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 
(a) 22 अप्रैल 
(b) 17 अप्रैल
(c) 27 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 21 अप्रैल 




 Prime Minister of India: भारत के प्रधानम...
          Prime Minister of India: भारत के प्रधानम...
         Top 10 Ancient Trade Routes: आज भी चालू ...
          Top 10 Ancient Trade Routes: आज भी चालू ...
         Solar vs Lunar Eclipse: जानिए क्या है सौ...
          Solar vs Lunar Eclipse: जानिए क्या है सौ...
        








