Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS Exams 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. पेट्रोलियम निर्यातक संगठन संगठन (OPEC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) जिनेवा
(b) विएना
(c) ब्रसेल्स
(d) द हेग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. खजुराहो मंदिर किस वंश के शासकों द्वारा बनाए गए थे?
(a) चोल
(b) पल्लव
(c) चालुक्य
(d) चंदेला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. आर.एम.लाला द्वारा लिखी गई पुस्तक `Beyond The Last Blue Mountain’ किस उद्योगपति की जीवनी है?
(a) जी.डी. बिड़ला
(b) धीरूभाई अंबानी
(c) जमनालाल बजाज
(d) मुकेश अंबानी
(e) जे.आर.डी.टाटा

Q4. भारत में सबसे बड़ा खारे पानी की झील कौन सी है?
(a) चिल्का झील
(b) पुलिकट झील
(c) कलिवेली झील
(d) वूलर झील
(e) पांगोंग त्सो

Q5. किस वैज्ञानिक को भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है?
(a) वर्गीस कुरियन
(b) एम.एस. स्वामीनाथन
(c) राजा रामन्ना
(d) एपीजे अब्दुल कलाम
(e) शांति स्वरूप भटनागर

Q6. भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के पूर्ण संस्करण का अनुमानित समय कितना है?
(a) 42 सेकंड
(b) 52 सेकंड
(c) 62 सेकंड
(d) 72 सेकंड
(e) 82 सेकंड

Q7. चिकनकारी कढ़ाई के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
(a) श्रीनगर
(b) लखनऊ
(c) हैदराबाद
(d) जोधपुर
(e) जयपुर

Q8. एशियाई शेर का एकमात्र घर, गिर वन राष्ट्रीय उद्यान (सासन गिर), किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) गुजरात
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) असम

Q9. भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधान मंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) सेनाध्यक्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. कौन सी झील आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद को इसके जुड़वाँ शहर सिकंदराबाद से अलग करती है?
(a) दुर्गम चेरुव
(b) रामगढ़ ताल झील
(c) हुसैन सागर
(d) ओस्मान सागर
(e) कोल्लेरू झील

Q11. उत्तर भारत में विकसित किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली के नाम का शाब्दिक अर्थ ‘स्टोरी टेलर’ है?
(a) ओडिसी
(b) कुचीपुड़ी
(c) कथक
(d) भरतनाट्यम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. दिल्ली में जामा मस्जिद, भारत का सबसे बड़ा मस्जिद, किस मुगल सम्राट द्वारा बनाया गया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहां
(e) बाबर

Q13. किस स्वतंत्रता सेनानी को लोकमान्य के रूप में भी जाना जाता है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) लाला लाजपत राय
(e) भगत सिंह

Q14. इंदिरा पॉइंट ,भारत के राज्यक्षेत्र में भूमि का दक्षिणी छोर कहां स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. भारत की सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली, किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) महानदी
(d) गोदावरी
(e) ब्रह्मपुत्र 

Check Detailed Solutions of Static Awareness

Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”
Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1