प्रिय उम्मीदवार,
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताले
(b) साइकिल
(c) वस्त्र
(d) आतिशबाजी
(e) चूड़ी
Q2. ‘सिक मन ऑफ़ यूरोप किस यूरोपीय देश का उपनाम है?
(a) इटली
(b) ग्रीस
(c) आयरलैंड
(d) तुर्की
(e) पोलैंड
Q3. ‘गोड्स ओन कंट्री ‘ का नारा किस दक्षिण भारतीय राज्य द्वारा अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) गुजरात
Q4. ‘जात्रा’ किस भारतीय राज्य का लोकप्रिय लोक नाटक है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उत्तराखंड
Q5. बेरिंग की खाड़ी एशिया को किस महाद्वीप से अलग करती है?
(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) दक्षिण अमेरिका
Q6. 1954 में भारत रत्न पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता कौन थे ?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) सी.वी. रमन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) जवाहरलाल नेहरू
(e) महात्मा गांधी
Q7. थॉमस कप_______ से संबंधित है?
(a) बिलियर्ड्स
(b) टेबल टेनिस
(c) लॉन टेनिस
(d) बैडमिंटन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. उत्तर प्रदेश उत्तर में ___ से घिरा हुआ है
(a) नेपाल
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) दिल्ली
(e) राजस्थान
Q9. सार्क का स्थायी सचिवालय कहां है?
(a) काठमांडू
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना संग्रहालय कौन सा है?
(a) इलाहाबाद संग्रहालय
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(c) भारतीय संग्रहालय, कोलकाता
(d) सलाार जंग संग्रहालय, हैदराबाद
Q11. किस नदी को ‘बंगाल के दुख’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) दामोदर
(b) महानदी
(c) हुगली
(d) गंडक
(e) गंगा
Q12. रॉक गार्डन, कलाकार नेक चंद द्वारा बनाई गया एक मूर्तिकला उद्यान, जो खासतौर से लत्ता और टूटे हुए मिट्टी के पात्रों का उपयोग करते थे. रॉक गार्डन कहाँ स्थित है?
(a) चंडीगढ़
(b) बेंगलुरु
(c) गांधीनगर
(d) हैदराबाद
(e) पुणे
Q13. गोदावरी नदी के पार निर्मित पोचमपड बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) ओडिशा
Q14. कौन सा जल श्रोत द्वीप राष्ट्र श्रीलंका से भारत को अलग करता है?
(a) बैरिंग स्ट्रेट
(b) पाल्क स्ट्रेट
(c) जिब्राल्टर की स्ट्रेट ऑफ
(d) मैगेलन की स्ट्रेट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन ‘भारतीय कोकिला’ (द नाइटिंगेल ऑफ इंडिया) के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) लता मंगेशकर
(c) इंदिरा गांधी
(d) एम एस सुब्बुलक्ष्मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
You may also like to Read: