प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय_________ में स्थित है –
(a) दुबई, यूएई
(b) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(c) ग्लैंड, स्विटजरलैंड
(d) सिडनी ऑस्ट्रेलिया
(e) लंदन, इंग्लॆंड
Q2. विशाखापटनम बंदरगाह हाल ही में समाचारों में था, यह निम्न में से किस राज्य में स्थित है…
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
(e) ओडिशा
Q3. शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार, भारत द्वारा वार्षिक रूप से व्यक्ति या संगठनो को ____________ को प्रोत्साहित करने के लिए रचनात्मक प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है.
(a) अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता
(b) अंतर्राष्ट्रीय शांति
(c) अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
(d) संयुक्त राष्ट्र बाल शिक्षा निधि
(e) वैश्विक अपराधों की रोकथाम
Q4. कावेरी नदी पर निर्मित कृष्णराजसागर बांध निम्नलिखित किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(e) केरल
Q5. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहाँ स्थित है –
(a) नीदरलैंड्स
(b) स्विट्जरलैंड
(c) ग्रीस
(d) फ्रांस
(e) बर्लिन
Q6. कंडला बंदरगाह भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) कर्नाटक
Q7. कजाखस्तान, एक मध्य एशियाई देश है और पूर्व में सोवियत गणराज्य का हिस्सा था, इसकी पश्चिमी सीमा कास्पियन सागर से लेकर अल्ताई पर्वत श्रृंखला तक फैली है तथा पूर्वी सीमा चीन और रूस से लगी हुई है. कजाकिस्तान की राजधानी क्या है?
(a) अस्ताना
(b) अश्गाबात
(c) काबुल
(d) ताशकंद
(e) अंकारा
Q8. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a)मार्च 22
(b) अप्रैल 22
(c) मार्च 08
(d) मार्च 20
(e) अप्रैल 7
Q9. ज्ञानपीठ पुरस्कार एक भारतीय पुरस्कार है जो वार्षिक रूप से ________ में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
(a) खेल
(b) मेडिकल
(c) साहित्य
(d) स्वास्थ्य
(e) मनोरंजन
Q10. निम्न में से ग्रीनलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) क्रौन
(b) पौंड
(c) क्रोना
(d) लारी
(e) यूरो
Q11. कुडनकुलम पावर प्लांट निम्न किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q12. निम्नलिखित में से कौन दुनिया में सबसे गहरा सागर है?
(a) हिंद महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
(e) अंटार्कटिक महासागर
Q13. बराक घाटी _______________ में स्थित है.
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) लद्दाख
Q14. गुजरात में स्थित गिर वन राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य _____________ के लिए प्रसिद्ध है.
(a) रेन डियर
(b) एशियाई बाघ
(c) एक सिंह वाले गैंडे
(d) एशियाई शेर
(e) मगरमच्छ
Q15. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन कौन है?
(a) डॉ. हर्ष कुमार भंवला
(b) अरविंद पानगहरिया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पी सदाशिवम
(e) मोहन कुमार सिन्हा