प्रिय पाठकों,
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. सार्क का स्थायी सचिवालय कहां स्थित है?
(a) काठमांडू
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना संग्रहालय है?
(a) इलाहाबाद संग्रहालय
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(c) भारतीय संग्रहालय, कोलकाता
(d) सालार जंग संग्रहालय, हैदराबाद
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. असम में फसल फसल के पश्चात् कौन सा नृत्य किया जाता है?
(a) अंकिया नेट
(b) बिहु
(c) राउत नाचा
(d) नेमजेन
(e) बारडो छम
Q4. भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी कौन सी है जिसमे 1900 मिलियन से अधिक पढ़ने और सूचना सामग्री संग्रहित है?
(a) नेशनल बुक ट्रस्ट
(b) नेशनल रीडिंग एंड एजुकेशन सेंटर
(c) नेशनल एजुकेशनल रिसोर्स सेंटर
(d) नेशनल लाइब्रेरी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. जावर(राजस्थान) प्रसिद्ध है..?
(a) आयरन
(b) जहाज निर्माण
(c) कोयला
(d) नमक
(e) जिंक माइन
Q6. पर्यावरण संबंधी समस्याओं का सामना करने वाली लोकतक झील कहाँ स्थित है..?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) असम
(d) मणिपुर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. सिक्किम में बोली जाने वाली भाषा हैं..?
(a) मणिपुरी
(b) बंगाली, त्रिपुरी
(c) नेपाली, हिंदी, लेपचा, भूटानी
(d) असमिया
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. भारत का सबसे बड़ा ब्रैकट ब्रिज है….?
(a) हावड़ा ब्रिज
(b) चंबल ब्रिज
(c) महात्मा गांधी सेतु
(d) कोरोनेशन ब्रिज
(e) एलिस ब्रिज
Q9. लक्षद्वीप द्वीप में बोली जाने वाली भाषा है…?
(a) तामिल
(b) तेलुगू
(c) मलयालम
(d) कन्नड़
(e) उड़िया
Q10. अंतिम हिंदू राजा जो “हिंदू स्वराज” की स्थापना करने में सफल हुए थे __________ था?
(a) छत्रपति शिवाजी
(b) अकबर
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) बहादुरशाह जफर खान
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि कब होती है?
(a) जनवरी, 20
(b) जनवरी, 11
(c) जनवरी, 27
(d) जनवरी, 31
(e) जनवरी, 15
Q12. पहली टेस्ट ट्यूब बेबी – लुईस ब्राउन का जन्म कब हुआ?
(a) 1981
(b) 1958
(c) 1991
(d) 1978
(e) 1869
Q13. कब और कहाँ अगले शीतकालीन ओलंपिक आयोजित किया जाना है?
(a) 2017, नागानो (जापान)
(b) 2018, प्योंगचैंग (दक्षिण कोरिया)
(c) 2019, बीजिंग, (चीन)
(d) 2020, टोरिनो (इटली)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. दादरा और नगर हवेली की राजधानी क्या है?
(a) दमन
(b) शिलिंग
(c) दिसपुर
(d) सिल्वासा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. झारखंड की राजधानी क्या है?
(a) रांची
(b) रायपुर
(c) देहरादून
(d) पटना
(e) कोलकाता
You may also like to Read: