Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions in Hindi of...

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है) हर साल भारत में लोगों द्वारा अक्टूबर के किस दिन पर मनाया जाता है?
(a) 24वीं
(b) 31वीं
(c) 02
(d) 16वीं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. एशेज एक टेस्ट क्रिकेट सीरीज़ किसके बीच खेला जाता है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(c) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और दक्षिण अफ्रीका
(e) दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज

Q3. मीनाक्षी अम्मन मंदिर किस मंदिर शहर में वैगई नदी के दक्षिणी तट पर स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर है?
(a) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
(b) पुरी, ओडिशा
(c) मदुरै, तमिलनाडु
(d) तिरुवनंतपुरम, केरल
(e) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

Q4. विश्व स्पैरो दिवस एक दिवस है जिसे शहरी परिवेशों में घरेलु चिड़िया और अन्य आम पक्षियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित किया गया है, यह कब मनाया जाता है?
(a) 20th मार्च
(b) 12 जनवरी
(c) 24 अक्टूबर
(d) 10 दिसंबर
(e) 22 मार्च

Q5. एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण का समर्थन करना है. एआईआईबी का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) रोम, इटली
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं   

Q6. भारतीय रिजर्व बैंक को प्रभाव के साथ ________ को राष्ट्रीयकृत किया गया?
(a) 01st January 1921
(b) 01st July 1956
(c) 02nd May 1935
(d) 15th December 1965
(e) 1 जनवरी  1949

Q7. राधा मोहन सिंह भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह किसके वर्तमान केंद्रीय मंत्री हैं?
(a) वित्त मंत्री
(b) ग्रह मंत्री
(c) नागरिक उड्डयन मंत्री
(d) कृषि मंत्री
(e) सूचना और प्रसारण मंत्री

Q8. बाईचुंग भूटिया सिक्किम-भूटिया वंश का एक भारतीय _________ है, जो एक स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं.
(a) फुटबॉलर
(b) क्रिकेटर
(c) पहलवान
(d) शूटर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. नीदरलैंड, उत्तर-पश्चिम यूरोप में एक देश, अपने फ्लैट परिदृश्य, नहरों, ट्यूलिप फ़ील्ड, पवन चक्कर और साइकिल चालन मार्गों के लिए जाना जाता है. नीदरलैंड की राजधानी क्या है?
(a) लंडन
(b) एम्स्टर्डम
(c) एथेंस
(d) एथेंस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के एक संघ के लिए परिचित है. निम्न में से कौन सा उनमें से एक नहीं?
(a) रूस
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
(e) दक्षिण अफ्रीका

Q11. महाराष्ट्र का राज्यपाल कौन है?
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) ओम प्रकाश कोहली
(c) चेन्नामनेनी विद्यासागर राव
(d) एस. सी. जमीर
(e) वी. षणमुगनाथन

Q12. नरेंद्र मोदी सरकार में मौजूदा रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्रा
(c)  अनंत गीते
(d) रविशंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान

Q13. मिस्र की राजधानी क्या है?
(a) टबिलिसि
(b) काइरो
(c)  कोनेक्री
(d) जिबोटी
(e) रोज़ू

Q14. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Valley Of Flowers National Park) किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c)  पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उत्तराखंड

Q15. पृथ्वी दिवस निम्नलिखित तिथियों में से किस पर मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 17 अप्रैल
(c)  27 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 21 अप्रैल

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.