Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions in Hindi of...

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

इस प्रश्नावली के साथ आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क 2017, IBPS PO, IBPS Clerk 2017, IBPS RRB और बीमा परीक्षा के लिए frequently asked static awareness  प्रश्न तैयार करें.

Q1. इडामलायार [Idamalayar (Edamalayar)] हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजना एक 75 मेगावाट की डिजाइन क्षमता के साथ स्थापित एक हाइड्रो पावर प्लांट है, यह कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
(e) केरल

Q2. अंजली भागवत एक पेशेवर भारतीय ________ है?
(a) क्रिकेटर
(b) फ़ुटबॉलर
(c) शूटर
(d) पहलवान
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q3. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या बस योग दिवस, प्रति वर्ष ……….. को मनाया जाता है और इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होने के बाद की गई थी।
(a) 21 जून
(b) 24 अक्टूबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 08 मार्च
(e) 25 अप्रैल

Q4.बेल्जियम, पश्चिमी यूरोप में एक देश, मध्यकालीन पुराने शहरों, फ्लेमिश पुनर्जागरण वास्तुकला और यूरोपीय संघ और नाटो के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के लिए जाना जाता है. बेल्जियम की राजधानी कहां है?
(a) एथेंस
(b) ब्रसेल्स
(c) पेरिस
(d) ब्यूनस आयर्स
(e) लिस्बन

Q5. भारत में हरित क्रांति के पिता कौन हैं?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) एपीजे अब्दुल कलाम
(c) वर्गीस कुरियन
(d) जवाहरलाल नेहरू
(e) एमएस स्वामिनाथन

Q6. किस वर्ष में इराक के बगदाद, में पेट्रोलियम निर्यातक देशों (OPEC) का संगठन स्थापित किया गया था?
(a) 1940
(b) 1960
(c) 1950
(d) 1980
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q7. पंजाब नेशनल बैंक के नई दिल्ली के मुख्यालय की टैगलाइन क्या है?
(a) ख्याल आपका
(b) ट्रेडिशन ऑफ ट्रस्ट
(c) दी नेम यू कैन बैंक अपॉन
(d) डेवलपिंग बैंकिंग
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q8. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक महत्त्व का एक शहर है. यह किस राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c)  असम
(d) बिहार
(e) ओडिशा

Q9. पुसारला वेंकट सिंधु (पी.वी. सिंधु) एक भारतीय_____ है.
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) शतरंज खिलाड़ी
(c) फुटबॉल खिलाड़ी
(d) लॉन टेनिस खिलाड़ी
(e) बैडमिंटन खिलाड़ी

Q10. “कुम्हारिया” एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र है यह किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c)  हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश

Q11. गॉडविन ऑस्टिन एक ________ है.
(a) टेलीस्कोप के आविष्कारक
(b) भूविज्ञानी
(c) हिमनद
(d) पास
(e) वैज्ञानिक

Q12. “The Gin Drinkers” के लेखक कौन है?
(a) अरुंधति राय
(b) अनिता देसाई
(c) सागरिका घोष
(d) शोभा डे
(e) खुशवंत सिंह

Q13. भिल्ल के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है?
(a) गवरी
(b) स्वांग
(c) तमाशा
(d) रम्मत
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सी योजना ‘गाडगील योजना’ के रूप में भी जाना जाता है?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
(e) बैंगलोर


Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1