लॉकडाउन को 17 मई 2020 तक बढ़ाया गया है और उसके बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पार बहुत से सवाल हैं जिनका वह जवाब जानना चाहते हैं. COVID 19 के इस मुश्किल दौर में क्या करना चाहिए और क्या नहीं? कोरोना के संकट के बाद अब करियर में किस क्षेत्र का चुनाव बेहतर होगा. क्या संभावनाएं हैं? आपके प्रश्नों के जवाब के लिए adda247 free webinar लेकर आ रहा है जिसका टॉपिक है- Post Covid-19 Crisis, How to Be Job-Ready?. जिसमें हमारे expert Dr. Dinesh Nagpal आपके प्रश्नों का जवाब देंगे. डॉ. दिनेश नागपाल, 25 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले एक प्रसिद्ध career expert हैं.
यह भी देखें –
यह भी देखें –
- जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी..
- Vizag Gas Leak : जानें क्या है ये Styrene gas, मृतकों को 1-1 करोड़ रु.की सहायता राशि
- New Seven Wonders of the World: ये हैं दुनिया के सात अजूबे
Practice With,
यह एक लाइव सत्र होगा और आप सीधे हमारे विशेषज्ञ के साथ बातचीत कर सकते हैं और अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. WEBINAR 8 मई 2020 को शाम 7 बजे से शुरू होगा. अगर आपके कोई प्रश्न हैं और आप इसमें शामिल होना चाहते हैं तो आपको रजिस्टर कर देना चाहिए. हम वादा करते हैं, आपको अपने सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा.
Date: 8th May, 2020, Time: 7PM



15th January Daily Current Affairs 2026:...
IBPS PO के लिए चयनित जसप्रीत कौर की Succ...
IBPS PO & SO XIV के लिए नहीं आएगी फा...



