Latest Hindi Banking jobs   »   Flat 50% Off on IBPS PO...

Flat 50% Off on IBPS PO Prelims 2017 Special Package With Video Solution

प्रिय पाठकों,

Flat 50% Off on IBPS PO Prelims 2017 Special Package With Video Solution | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS PO Prelims की परीक्षा आने से पहले यह एक सही योजना और परीक्षा की रणनीति तैयार करने के लिए सही समय है. यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं है, बल्कि आपके लिए सरकारी नौकरी पाने के साथ अपने करियर को शुरुआत देने का एक आदर्श मौका है और एक टेस्ट देना हि एकमात्र  सही तरीका है जो आपको IBPS PO Prelims परीक्षा की तैयारी में तेजी लाने में मदद कर सकता है.


IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में अंतिम स्पर्श जोड़ने हेतु सहायता करने के लिए Adda247 आपको वीडियो सलूशन के साथ आईबीपीएस पीओ 2017 विशेष पैकेज पर फ्लैट 50% की छुट दे रहा है. ऑफ़र 6 अक्टूबर तक उपलब्ध है, कूपन कोड IBPS50 का उपयोग करें.

यह ऑफ़र केवल 6 अक्टूबर तक उपलब्ध है और पैकेज की वैधता खरीद की तारीख से 2 महीने तक होगी. वीडियो सलूशन के साथ IBPS PO Prelims 2017 विशेष पैकेज न केवल आपको सिर्फ इस Prelims परीक्षा के लिए तैयारी करने में मदद करेगा बल्कि बैंक और बीमा क्षेत्र की भर्ती के अन्य आगामी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी में सहायक सिद्ध होगा .

Use Coupon Code: IBPS50

IBPS परीक्षाओं के लिए आपकी तैयारियों में आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है? इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तयारी करते हुए आप इन सभी महीनों में क्या ज्ञान प्राप्त कर चुके हैं? आपको खुद को सशक्त बनाने की ज़रूरत है, एक वास्तविक उत्सुक छात्र बने और इससे सम्बंधित तैयारी को बेहतर करने का प्रयास करें. इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्वयं का परीक्षण करते समय, आपकी कुछ कमजोरियां सामने आ सकती है. यहाँ आप स्वयं के सबसे बड़े आलोचक बन सकते है. अपनी प्रगति के बारे में सोचने और उसके आकलन करने की प्रक्रिया में शामिल होने से, आप स्वयं सीखने के साक्ष्य पर कार्य करते हैं और अपनी कमजोरियों पर काबू पाने के लिए ज़िम्मेदारी लेते हैं.


IBPS PO Prelims 2017 Special Package With Video Solution

  • IBPS PO Prelims: 25 Full Length Mocks
  • IBPS PO Prelims: 30 Section wise Practice Sets 
  • Conceptual E-books on Quantitative Aptitude, Reasoning, and English Language 4.Practice Book(E-Book) of 5 IBPS PO Prelims Mock E-Book on Reading Comprehension based on Current Topics.



तो छात्रों आप Adda247 टेस्ट सीरीज़ के साथ जान सकते है कि आप कहां खड़े हैं और आपको स्वयं को और कितना बेहतर बनाने की ज़रूरत है, क्योंकि IBPS भर्ती की इस लड़ाई में, या तो कुछ पाना है या सब खोना है. और आप हि वह हैं जिसे तय करना है कि आप क्या चाहते हैं प्रतिस्पर्धा का सामना करना या इसे छोड़ना. एक परीक्षा देने के साथ उसका आकलन भी एक प्रतियोगी परीक्षा में ग्रेड बनाने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार की सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. Adda247 टेस्ट सीरीज़ के साथ आपको IBPS परीक्षाओं में’ अपना स्कोर बढ़ाने के लिए ट्राई साइकिल का भी पालन करना चाहिए. Adda247 द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्राईसाइकिल तीन प्रमुख रणनीतियों को उजागर करती है जो कि सफल होने के लिए तैयारियों का आवश्यक भाग होना चाहिए.
तीन प्रमुख रणनीतियां –
1. स्वयं का परिक्षण , (Testing oneself)
2. कहाँ आप अच्छे हैं और कहाँ नहीं, इसका विश्लेषण और (Analysing what you are good at and where you lack, and)
3. अपनी कमजोरियों और खामियों में सुधार(Improving on your weaknesses and flaws).

Flat 50% Off on IBPS PO Prelims 2017 Special Package With Video Solution | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Flat 50% Off on IBPS PO Prelims 2017 Special Package With Video Solution | Latest Hindi Banking jobs_5.1