Revision Strategy for SBI Clerk Prelims Exam 2020- भारतीय स्टेट बैंक 22, 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च, 2020 को जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के पद के लिए अपनी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करने वाला है. आपके पास बस कुछ दिन हैं जिसमें आपको आपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देने का प्रयास करना चाहिए. SBI प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए Final Revision Strategy हम साझा करेंगे.
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए Final Revision Strategy को जानने से पहले, SBI क्लर्क 2020 परीक्षा पैटर्न को समझना जरुरी है. SBI क्लर्क भर्ती दो चरण में पूरी होती है : Prelims और Main. SBI प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन शामिल हैं, जैसे न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीज़निंग और इंग्लिश लैंग्वेज.
यह भी पढ़ें :
SBI Clerk Prelims 2020 Exam Pattern
प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसके लिए अभ्यार्थी को कुल 1 घंटे का समयावधि दी जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्नपत्र को 3 खण्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए आपको 20 मिनट दिए जायेंगे.
क्र.सं.
|
खंड(विषय)
|
प्रश्नों की संख्या
|
कुल अंक
|
समयसीमा
|
1
|
English Language
|
30
|
30
|
20 मिनट
|
2
|
संख्यात्मक अभियोग्यता
|
35
|
35
|
20 मिनट
|
3
|
तार्किक योग्यता
|
35
|
35
|
20 मिनट
|
|
कुल
|
100
|
100
|
60 मिनट
|
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए Final Revision Strategy
Previous Year’s Exam Paper: यह आपकी तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण समय है, जिसमें आपको अपनी तैयारी को फ़ाइनल टच देना चाहिए. परीक्षा के difficulty level को समझना बहुत जरुरी है और आप पिछले वर्ष के परीक्षा के पेपर के माध्यम से इसे समझ सकते हैं. इसके साथ ही यह भी जानना बहुत जरुरी है कि इस परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले important topics कौन से हैं, इसकी विस्तृत जानकारी आपको दी जाएगी
क्वांट : यह एक important और स्कोरिंग विषय है. जो आम तौर पर अधिकतर उम्मीदवारों को परेशान करता है. पर अगर आपने अच्छे से तैयारी की है और प्रैक्टिस किया है, तो सक्सेस जरुर होंगे. हम यहाँ क्वांट के important टॉपिक्स बता रहें हैं ज इसप्रकार हैं :
- Data Interpretation (DI)
- Simplification & Approximation
- Number Series
- Quantity Based Problems
- Miscellaneous Problems (Age, Percentage, Ratio, Time & Distance, Time & Work, SI, etc)
रीजनिंग : रीजनिंग सेक्शन के माध्यम से आपके तार्किक क्षमता की जाँच की जाती है, इन प्रश्नों के उत्तर आप याद करके नहीं दे सकते हैं. ये लॉजिकल होते हैं इस लिए इनके जवाब के लिए अधिक से अधिक अभ्यास जरुरी है. हम यहाँ कुछ imporatant टॉपिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं :
- Puzzle & Seating Arrangement
- Syllogism
- Coding-Decoding
- Blood Relation
- Direction
English: इस सेक्शन में सक्सेस पाने के लिए अधिक से अधिक newspaper पढ़ना और मॉक देना हेल्पफुल होता है. हम आपको यहाँ english के कुछ imporatant टॉपिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं:
- Reading Comprehension
- Error Spotting
- Fillers
- Vocabulary
Practice with,