Topic – Practice Set
Directions (1-3): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
P, Q का पिता है, Q, जो M का ब्रदर-इन-लॉ है, M जो S का पुत्र है। Y की केवल दो संतान हैं, एक पुत्र और एक पुत्री। K और L, S के ग्रैंडसन हैं। Y, M की सास है। T, S, जिसकी केवल एक संतान है, की बहू है।
Q1. S का L से क्या संबंध है?
(a) माता
(b) ग्रैंडमदर
(c) ग्रैंडफादर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि S, N की पत्नी है, तो S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) सास
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. M, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक ही परिवार के सात व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। F ने साड़ी पहनी है और वह अविवाहित है। C ने कुर्ता पहना है और वह परिवार का सबसे वृद्ध सदस्य है। D, जो G की ग्रैंडमदर है, C से विवाहित है। B, G का भाई है और A का पुत्र है। E, C, जिसकी दो संतान हैं, की बहू है।
Q4. G, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) नेफ्यू
(d) दामाद
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. F, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) आंट
(c) अंकल
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
T, U, V, W, X, Y और Z सात मित्र हैं जो सात मंजिला इमारत में रहते हैं। पहली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है। उनमें से प्रत्येक एक अलग शहर से संबंधित है अर्थात् रीवा, सतना, इलाहाबाद, बोकारो, कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
वह व्यक्ति जो चंडीगढ़ से संबंधित है, T के ऊपर रहता है। Z पांचवीं मंजिल पर रहता है। न तो X न ही Z सतना से संबंधित है। जिन मंजिलों पर X और V रहते हैं, उनके बीच दो मंजिलें हैं। वह व्यक्ति जो करनाल से सम्बंधित है सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है। वह व्यक्ति जो कुरुक्षेत्र से संबंधित है, X के ठीक ऊपर रहता है। V एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। Y इलाहाबाद से है। U और सतना से संबंधित व्यक्ति के मध्य केवल एक मंजिल है। T और रीवा से संबंधित व्यक्ति के मध्य तीन मंजिलें हैं। Z और X बोकारो से नहीं हैं।
Q6. रीवा से कौन है?
(a) V
(b) W
(c) X
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा समूह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है?
(a) V, X, Y
(b) U, W, Z
(c) Y, X, Z
(d) V, U, Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) T एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
(b) रीवा और चंडीगढ़ से संबंधित व्यक्ति के बीच दो मंजिल हैं।
(c) वह व्यक्ति जो सतना से है, W के नीचे रहता है
(d) कोई भी सत्य नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. Y और T के मध्य कितनी मंजिलें हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) Y
(b) V
(c) W
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
‘Dumb monkeys are actors’ को ‘la pa zi ta’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Joker monkeys are dumb’ को ‘pa zi la sa’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Flower are red fool’ को ‘na hi ga pa’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Dumb pins and flower’ को ‘zi mi jo ga’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
Q11. दी गई भाषा में ‘dumb joker flower’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई भाषा में ‘flower are fool’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘pa’ का अर्थ क्या है?
(a) joker
(b) flower
(c) are
(d) pins
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई भाषा में निम्नलिखित में से किसे ‘na hi la’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) monkeys are fool
(b) red fool monkeys
(c) joker monkeys flower
(d) red dumb flower
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘la’ का अर्थ क्या है?
(a) monkeys
(b) flower
(c) joker
(d) fool
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Solutions (1-3):
Sol.
S1. Ans. (d)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (d)
Solutions (4-5):
Sol.
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (b)
Solutions (6-10)
Sol.
S6. Ans. (d)
S7. Ans. (d)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (c)
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (e)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (a)