Directions (1-5) – निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा-
Q2. 30.25÷1.1-0.55×2=?²+9.8÷7
(a) 7
(b) 2
(c) 5
(d) 9
(e) 1
Q4. 120% of 432÷72×32÷8=?÷√25
(a) 180
(b) 72
(c) 108
(d) 144
(e) 136
Directions (6-10): नीचे दिया गया पाई चार्ट चरण 6 में छह राजनीतिक दलों (A, B, C, D, E और F) के पक्ष में डाले गए मतों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। कुल वैध मत 100000 के बराबर हैं, जिनमें से उस चरण में केवल 80% मत डाले गए हैं। इसके अलावा, डाले गए मतों का 10% उन लोगों के पक्ष में पड़ा जो इन 6 पार्टियों में से किसी का भी प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।
Q6. इन छह दलों में से किसी के पक्ष में डाले गए उच्चतम वैध मतों और न्यूनतम वैध मतों के बीच का अंतर, A, C और E के पक्ष में डाले गए वैध मतों की औसत संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 120%
(c) 80%
(d) 135%
(e) 125%
Q7. A और B के पक्ष में डाले गए वैध मत, D और F के पक्ष में डाले गए वैध मतों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 50%
(b) 80%
(c) 40%
(d) 20%
(e) 70%
Q8. दल A और F के पक्ष में डाले गए वैध मतों की संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 4060
(b) 5040
(c) 4160
(d) 4400
(e) None of these.
Q9. दल B और E के पक्ष में डाले गए वैध मतों के औसत का इन छह दलों में से किसी का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे लोगों के पक्ष में डाले गए कुल वैध मतों से अनुपात कितना है?
(a) 200:207
(b) 207:197
(c) 197:200
(d) None of these
(e) 207:200
Q10. नहीं डाले गए वैध मतों की संख्या, दल B के पक्ष में डाले गए वैध मतों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 182%
(b) 178%
(c) 167%
(d) 157%
(e) 190%
Q11. बेची गई पुस्तकों की संख्या चयनित उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार बदलती रहती है। जब 1200 पुस्तकें बेची गईं, कुल 1050 उम्मीदवारों का चयन किया गया। यदि 400 पुस्तकें बेची गईं तो चयनित उम्मीदवारों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 250
(b) 350
(c) 200
(d) 375
(e) 275
Q12. एक नाव धारा के अनुकूल 11.2 किमी की दूरी 48 मिनट में तय करती है। यदि शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 3:1 है, तो नाव धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल 42 किमी की दूरी कुल कितने समय में तय करेगी?
(a) 7 घंटे
(b) 5 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 10 घंटे
(e) 3 घंटे
Q13. एक कंटेनर में दूध और पानी का अनुपात 13:7 है। जब x लीटर मिश्रण में से 30 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और 2.5 लीटर दूध मिलाया जाता है, तो दूध की मात्रा कुल मिश्रण का 66 2/3% हो जाती है। ‘x’ ज्ञात कीजिए।
(a) 80 लीटर
(b) 70 लीटर
(c) 90 लीटर
(d) 100 लीटर
(e) 75 लीटर
Q14. एक नाव धारा के अनुकूल 48 किमी की दूरी धारा के प्रतिकूल 36 किमी की तुलना में 1 घंटे 30 मिनट कम समय में तय कर सकती है। शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 1
(b) 4 : 1
(c) 3 : 2
(d) 2 : 1
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. छह वर्ष पहले वीर और समीर की आयु का अनुपात 3:7 था और छह वर्ष बाद यह 5:9 होगा। वीर और समीर की वर्तमान आयु के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 3
(b) 1 : 4
(c) 1 : 3
(d) 1 : 2
(e) 1 : 5
Solutions: